Raigarh Latest News: देर रात हुआ कलेक्टर बंगला का घेराव, माहौल तनावपूर्ण दलबल के साथ पहुंची पुलिस देखें Video…

Raigarh Latest News रायगढ़ कलेक्टर बंगले का घेराव। जूट मिल इलाके के लोगों ने किया घेराव। कलेक्टर बंगले के सामने जमीन पर धरने पर बैठे। मरीन ड्राइव में प्रस्तावित तोड़फोड़ से नाराज। कल प्रस्तावित मरीन ड्राइव के लिए जुट मिल इलाके में होनी है तोड़ फोड़। इलाके के लोग तोड़फोड़ का कर रहे विरोध।
रायगढ़ में कयाघाट के केलो तट पर एक मरीन ड्राइव का निर्माण करने की योजना है। इस परियोजना के चलते नगर निगम ने कयाघाट क्षेत्र के 295 मकान मालिकों को नोटिस जारी किया था, जिसका अंतिम दिन 12 जून था। इस निर्णय के खिलाफ स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार रात बड़ी संख्या में कलेक्टर निवास का घेराव किया।
Raigarh Latest Newsअभी रात में भी काफी लोग कलेक्टर निवास के बाहर जुटे हुए हैं, जहाँ वे नारेबाजी कर रहे हैं और अपने घरों को नहीं तोड़ने की अपील कर रहे हैं। इससे पहले, मोहल्ले के लोग महापौर और निगम के अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात कर इस मुद्दे पर अपनी चिंताओं को व्यक्त कर चुके हैं।