रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh Latest News: एमएसपी प्लांट में चोरी का खुलासा: वेल्डिंग मशीन, बेरिंग और बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Raigarh Latest News:   *9 मार्च,रायगढ़*। चक्रधरनगर पुलिस ने एमएसपी प्लांट से वेल्डिंग मशीन और मशीनरी पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में एक पूर्व प्लांट कर्मचारी भी शामिल है। एमएसपी कंपनी जामगांव के सुरक्षा अधिकारी मुरलीधर महापात्रे ने कल रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 मार्च 2025 को कंपनी के सीपीपी वर्कशॉप से वेल्डिंग मशीन और अन्य सामग्री चोरी हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज जांच में आरोपी दीपक भोय (20 वर्ष) निवासी जूनाडीह, जो पहले कंपनी में कार्यरत था, चोरी करते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने दीपक भोय और उसके साथी अभिषेक वर्मा (29 वर्ष) निवासी जूनाडीह को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान जिसमें वेल्डिंग मशीन (कीमत ₹10,000), एक सीलबंद बेरिंग (कीमत ₹10,000) और चोरी में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक (कीमत ₹30,000) बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 305(ए), 331(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे व अन्य पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button