Raigarh Kirodimalnagar News कांग्रेस ने किया किरोड़ीमल नगर पंचायत कार्यालय को घेराव की ,पूर्व अध्यक्ष ने कहा अगर सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगा आंदोलन
Prashant Tiwari Raigarh Kirodimalnagar News किरोड़ीमल नगर की सफाई व्यवस्था और रुके विकास किसी से छिपी नहीं है और तो और यहां पूर्व में स्वी कृत कार्य भी नही हो पा रहे हैं जो विडंबना है उक्त बातें नगर कांग्रेस ने प्रेस के माध्यम से बताया और कहा की नगर पंचायत में जब से भाजपा का अनैतिक और खरीद फरोख्त वाली सरकार आई है तबसे नगर विकास का चौपट हो गया है यहां तक की लोगों को पीने के पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है।
नगर कांग्रेस ने पर्व में जनहित मुद्दों जैसे मुख्य रूप से सफाई, नाली, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी, रुके हुए निर्माण कार्यों को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी से कई बार मौखिक एवं लिखित निवेदन किया की उक्त विषयों को गंभीरता से लेकर आम नागरिकों को सहूलियत प्रदान करें लेकिन स्थानीय प्रशासन शायद बीजेपी सरकार के इशारे काम कर रही है जो की जनहित के खिलाफ है यही नहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर नगर कांग्रेस ने आम नागरिकों के हितों के लिए असंवेदनशीलता का आरोप भी लगाया है।
किरोड़ीमल की चरमराई सफाई व्यवस्था व विकास कार्य की उदाशीनता पर दिया सीएमओ को ज्ञापन
नगर कांग्रेस द्वारा अल्टीमेटम देने के बाद भी उक्त विषयों में से किसी पर भी आज तक कार्य नही करने पर कांग्रेस के पास धरना, पंचायत घेराव एवम विरोध प्रदर्शन ही विकल्प बचा जिस पर आज नगर कांग्रेस ने आम नागरिकों और दर्जनों महिलाओं सहित पूरा नगर कांग्रेस एकजुट होकर रैली विरोध करते हुए पंचायत घेराव कर पुनः जनहित मुद्दों पर 11 बिंदुओं पर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा।
नगर कांग्रेस ने मुख्य रूप से चरमराई सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, नए विद्युत खंभे एवम ट्रांसफार्मर लगाने, नए राशन कार्ड बनाने, नवीन पीएम आवास की स्वीकृति, मौसमी बीमारियों को देखते हुए वार्डों में नियमित रूप से दवाइयों का छिड़काव एवम जल भराव से निपटान, पुर्व स्वीकृत निर्माण कार्य जैसे मिनी स्टेडियम, तालाब सौंदर्यीकरण, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित एवम सर्व समाज अंबेडकर भवन, विभिन्न वार्डों में बीटी रोड निर्माण एवम वार्डों में आवश्यकतानुसार हाई मास्क लाइट जैसे 11 बिंदुओं पर पुनः ध्यान आकर्षण करते हुए ज्ञापन सौंपा।
11 सूत्रीय मांगो को लेकर नगर कांग्रेस ने किया नगर पंचायत का घेराव
नगर कांग्रेस ने उक्त विषयों पर कार्यवाही ना होने की स्थिति में वृहद रूप से जन आंदोलन सहित अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है, जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी जी ने यथासंभव कार्य कराने आश्वासन दिया।
उक्त विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से नगर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री परमानंद सिदार महासचिव सम्पत चौहान नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष द्वय हरिकिशोर जी चंद्रा मनीष शर्मा जी विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा पार्षदगण क्रमशः मो इकबाल, उमेश चौहान, डोरीलाल चौहान, पुर्व एल्डरमैन क्रमशः विजय चौहान, कमलेश यादव, एवम नवधा खूंटे नगर उपाध्यक्ष गणेश महतो,एवम पूर्व यूथ अध्यक्ष सुदामा चौहान भी शामिल रहे।
Raigarh Kirodimalnagar News महिला विंग में अध्यक्ष बेबी मिश्रा सहित लता चंद्रा, उर्मिला साहू, सुनीता साहू एवम मुन्नी सिंह, यूथ विंग से अध्यक्ष शिवराज चौहान, शिवम सिंह, प्रभात सिदार,मुकुल कुशवाहा, दिनेश सिदार, आयुष शर्मा की मौजूदगी भी रही। उक्त ज्ञापन में पूर्व पार्षद शनिका मुंडा, कृष्णा चंद्रा, सुरेश साहू, क्रांति कश्यप, वार्ड प्रभारिगण नारायण पटेल, श्रीराम यादव देवेंद्र यादव, नरसिंह चौहान, शिवा मुंडा, राजेश साव, दिगंबर चंद्रा, जागेश्वर हंसराज, अजय भारती, अनवर अंसारी, विकास तांती, कपुआ चौहान, नगर कांग्रेस सोशल मीडिया से टेकराम साहू अखिलेश्वर यादव व अरुण यादव एवम नगर कांग्रेस महिला कांग्रेस यूथ कांग्रेस सहित किरोड़ीमल नगर के आम नागरिक सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे।