रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

मध्य प्रदेश का माल खपाते हुए शराब तस्कर 2 पेटी माल के साथ गिरफ्तारः एक साल में 100 लोगों को जेल डालने का कीर्तिमान स्थापित किया उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता ने

Raigarh Holi News *होली में अवैध शराब की तस्करी के मद्देनजर माननीय कलेक्टर श्री भीम सिंह एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल ने सघन गस्त की कार्यवाही करने का निर्देश आबकारी अमले को दिया है..*
*आज दिनांक 17 -3- 2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि उर्दना चौक के पास ढाबा में बाहर का माल आने वाला है.. भोर से ही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने अपने स्टाफ के साथ घेराबंदी की हुई थी.. सुबह लगभग 5:30 बजे एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से बैग टांगे हुए उर्दना चौक के पास से गुजर रहा था तो शक की आशंका में उसका पीछा कर उसे रोका गया तो उसके कंधे पर टंगे बैग से मध्यप्रदेश में बेचे जाने योग्य लेबल लगी गोवा व्हिस्की 100 नग 18 लीटर बरामद किया गया..आरोपी ने पूछने पर अपना नाम प्रदुमन सिंह निवासी सांगीतरई थाना जूट मिल का बताया.. आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 36 एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया..जहां से माननीय न्यायालय ने आरोपी प्रदुमन सिंह को जेल दाखिल का आदेश दिया..*
*उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई.. हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक प्रभुवन बघेल नगर सैनिक कन्हैया साहू निर्मल साव अजय कसेर शामिल रहे..*
*सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि प्रदुमन सिंह 100 वां ओरोपी है जिसे 1 साल में रायगढ़ जिले में जेल दाखिल मेरे द्वारा किया जा रहा है.. संभवत एक साल में 100 आरोपियों को जेल डालने का आबकारी विभाग में यह पहला मौका है और अपने आप में एक कीर्तिमान है।। रंजीत गुप्ता ने यह भी बताया कि अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।।*

Related Articles

Back to top button