नव निर्माणाधीन रेलवे लाइन के तांबा तार चोरी के आरोपियों की महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी

Raigarh Gharghoda Today News *रायगढ़* । घरघोड़ा पुलिस द्वारा घरघोड़ा से धरमजयगढ़ के मध्य कैटनरी तांबातार एवं कांटेक्टर तांबा तार चोरी करने में सक्रिय गिरोह के 07 आरोपियों को चोरी के माल समेत पकड़ने में सफलता मिली है । दरअसल दिनांक 12.03.2022 को प्रार्थी हेमंत कुमार रावत पिता अनिरूद्ध रावत उम्र 56 वर्ष साकिन जोल्हा, थाना पानीकोयली, जिला जाजपुर उडिसा हामु घरघोडा द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि टेण्डा नवापारा के मध्य एवं घरघोडा से कारीछापर रेल्वे स्टेशन के मध्य एवं घरघोडा से धरमजयगढ के मध्य कैटनरी तांबातार एवं कांटेक्टर तांबा तार कीमती क्रमश: ₹1,50,000 एवं ₹50,000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । प्रार्थी/रिपोर्टकर्ता के लिखित रिपोर्ट पर थाना घरघोडा में क्रमश: अपराध क्रमांक 71/22 एवं 72/22 धारा 379 भादंवि अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Raigarh Gharghoda Today News: घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गत दिनों से नव निर्माणाधीन रेलवे लाइन में तांबा तार की चोरी की वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा एडिशनल एसपी लखन पटले एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी के लिये शीघ्र प्रभावी कार्रवाई कराने निर्देशित किया गया था । एसएपी एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ के मार्गदर्श पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा तत्काल टीम तैयार कर माल मुल्जिम का पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान मुखबीर के सूचना पर *संदेही घुरसाय उर्फ विक्रम राठिया* को घटना दिनांक को घटनास्थल में घुमते देखना मुखबिर द्वारा बताया गया है। मुखबीर सूचना पर संदेही घुरसाय राठिया एवं उसके साथी युवराज राठिया, मकरद्धज मैत्री, कृष्ण कुमार शर्मा, राजू राठिया, दिनेश राठिया, गोविंद राठिया को तलब कर पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर अपराध का घटित करना कबुल किये । आरोपीयों से 02 नग मोटर सायकल एवं कैटलीह तांबातार एवं कांटेक्टर तांबातार कुल अपहृत संपत्ति ₹1,55,000 एवं ₹59,900 *जुमला ₹2,14,900* को जप्त कर अपराध में बजाप्ता शुमार की गई। आरोपीयान (1) घुरसाय उर्फ विक्रम राठिया पिता महेत्तर राठिया उम्र 28 साल साकिन टेरम सराईडीपा (2) युवराज राठिया पिता बुंदराम उम्र 18 साल साकिन ढोरम (3) मकरद्धज मैत्री पिता हरिंसिंह उम्र 28 साल साकिन छतौना थाना सारंगढ (4) कृष्णा कुमार शर्मा पिता राजाराम शर्मा उम्र 24 साल साकिन खरोजिया बिरटीटोला, थाना सिघौरिया जिला गोपालगंज बिहार हामु मुन्ना कालोनी पुंजीपथरा (5) राजू राठिया पिता महादेव राठिया उम्र 19 साल साकिन सराईडिपा टेरम (6) गोविंद राठिया पिता भिखम राठिया उम्र 18 साल साकिन नवापारा टेरम (7) दिनेश राठिया पिता कार्तिकराम राठिया उम्र 20 साल टेण्डा नवापारा, थाना घरघोडा को महज 24 घंटे के भीतर दिनांक 13.03.2022 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
चांदमारी मोहल्ले में खुली तलवार लेकर घूम रहा शख्स गिरफ्तार, कोतवाली थाने में……
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित सिंह, सउनि चंदन सिंह नेताम, आरक्षक नरेन्द्र पैंकरा, नंदू पैंकरा, बिरबल भगत का मुख्य भूमिका रही है ।