रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

रायगढ़ जिले के इस क्षेत्र मे वृद्ध महिला के साथ अधेड़ व्यक्ति ने किया दुष्कर्म,महिला ने अधेड़ व्यक्ति पर दर्ज करायी दुष्कर्म की रिपोर्ट

Raigarh Gharghoda News *रायगढ़* । कल दिनांक 21.02.2022 के शाम घरघोड़ा क्षेत्र की एक वृद्ध महिला थाना घरघोड़ा आकर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह को *पंचुराम राठिया निवासी घरघोड़ा* द्वारा दिनांक 19.02.2022 की रात्रि घर अंदर घुसकर बल पूर्वक दुष्कर्म करना बताई । थाना प्रभारी द्वारा महिला विवेचनिकारी से पीड़ित महिला का एफआईआर दर्ज कराया गया । पीड़िता एफआईआर में बताई कि *दिनांक 19.02.2022 की रात्रि* खाना खाकर घर में अकेली सो रही थी, करीब 11.00 बजे पंचुराम राठिया दरवाजा को धकेल कर अंदर आ गया और छेडखानी करने लगा, जिसका विरोध करने पर मारपीट कर बलपूर्वक डरा धमका कर जबरन शारीरिक संबंध बनाया, रात को पीडिता घटना अपने पडोसियों को जाकर बताई । पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में *अप.क्र. 45/2022 धारा 458,506,323,376 भा.द.वि.* का अपराध दर्ज किया गया ।

Raigarh Gharghoda News: थाना प्रभारी घरघोड़ा अमित सिंह द्वारा संवेदनशील मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को देते हुये उनके मार्गदर्शन पर तत्काल कार्रवाई करते हुये आरोपी के फरार होने के पूर्व उसके घर दबिश दिया गया, जहां से आरोपी *पंचुराम राठिया उम्र 39 वर्ष निवासी थानाक्षेत्र घरघोड़ा* को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी पूछताछ में स्वीकार किया गया है, जिसे आज दिनांक 22.02.2022 को अपराध दर्ज के महज 12 घंटे के भीतर घरघोड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । सम्‍पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित सिंह, थाना प्रभारी घरघोड़ा, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, आरक्षक नंदु पैंकरा, बीरबल भगत की विशेष भूमिका रही है ।

 

रायगढ़ से संबंधित ऐसे ही खबरो के लिए RGH NEWS से जुड़े रहे…

Related Articles

Back to top button