रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh Chhatisgarh News: सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज 12 स्थानों में लगा समाधान शिविर

लोक सभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया तमनार में आयोजित समाधान शिविर में हुए शामिल

Raigarh Chhatisgarh News:  रायगढ़, 5 मई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में संवाद से समाधान की पहल के रूप में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज तीसरे चरण में जिले के 12 स्थानों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

Read more:fire in mahakal temple: महाकाल मंदिर में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां… श्रद्धालुओं में मची चिकपुकार…

लोक सभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया सुशासन तिहार अंतर्गत तमनार में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। उन्होंने विभागीय स्टालों को अवलोकन करते हुए उपस्थित जनसामान्य से शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। आयोजित शिविरों में विभागीय अधिकारियों ने अपने विभागों के प्राप्त आवेदनों पर की गई विभागीय कार्यवाही की जानकारी देते हुए पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। मौके पर नए आवेदन भी लेकर यथा संभव मौके पर निराकरण का प्रयास भी किया गया। इस दौरान समाधान शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा विभागों में संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर आवेदन देकर उनका का लाभ ले सकें।
ज्ञात हो कि सुशासन तिहार के तहत पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी एवं ऑनलाइन माध्यम से जन सामान्य से उनकी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए थे, इसके पश्चात दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का छटनी एवं स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड कर संबंधित विभाग, जनपद एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को ऑनलाइन एवं भौतिक रूप से भेज कर उनके गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया गया।

 


*छाल एवं धरमजयगढ़ में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे कलेक्टर*
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में छाल एवं धरमजयगढ़ में आयोजित समाधान शिविर में आज कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव पहुंचे। यहां उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय स्टॉल का भ्रमण किया एवं विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण के स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पंजीयन काउंटर के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रेषित कर उनका शीघ्र निराकरण कर आवेदकों को अवगत कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित निराकरण शासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। इस दौरान बोकरामुड़ा के कृषक श्री घासीदास तथा छाल निवासी श्री चंद्रशेखर को ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति प्रदान की गई। इसी तरह राजस्व विभाग द्वारा श्री कुणाल साहू, श्रीमती आरती साहू, श्रीमती लाजमी साहू, श्रीमती अमरीका साहू एवं श्रीमती अमृता साहू निवासी चंद्रशेखरपुर को आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
*सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का हुआ निराकरण*
सुशासन तिहार अंतर्गत आज समाधान शिविर में विभागीय अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी दी। जिसमें छाल में आयोजित शिविर में कुल 2414 आवेदनों में से 2375 आवेदनों का निराकरण किया गया है। इसी तरह तमनार अंतर्गत प्राप्त कुल 3734 आवेदनों में से 3671, रूचिदा में 4399 में से 4350, तेलीकोट में 3906 में से 3859 एवं कुंजारा में 3487 में से 3428 आवेदनों का निराकरण किया गया।

Read More: CG News Live: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, यहां देखें लिस्ट…

Raigarh Chhatisgarh News:  *07 मई को इन स्थानों पर लगेंगे समाधान शिविर*
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 7 मई को जिले के 4 स्थानों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। इनमें घरघोड़ा के अमलीडीह, तमनार के हमीरपुर, खरसिया के बोतल्दा एवं धरमजयगढ़ के बोजिया शामिल है।

Related Articles

Back to top button