Raigarh Breaking News: रायगढ़ के विद्युत विभाग के स्टोर में लगी भीष्म आग,SP कलेक्टर सहित जिले के पूरी प्रशासन मौजूद, हजारों की संख्या में है ट्रांसफार्मर देख एक्सक्लूसिव Video RGHNEWS पर

Raigarh Breaking News: रायगढ़ के विद्युत विभाग के एरिया स्टोर में लगी भीषण आग
यार्ड में रखे हजारों की संख्या में ट्रांसफार्मर हुई जलकर खाक
रायगढ़ कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर की है घटना
पुलिस व विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर
बुलाई गई है सभी उद्योगों व शासकीय फायर ब्रिगेड के वाहन
असमाधिक तत्वों द्वारा पीछे झाड़ियां में द्वारा लगाई आग से एरिया स्टोर में आग फैलने की आशंका
वेयरहाउस की दीवार से लगे गजानंदपुरम कॉलोनी के मकानों को एहतियाती रूप से खाली कराया गया, दो एम्बुलेंस भी गई हैं तैनात
वेयरहाउस के चारों ओर दीवारों को तोड़ कर फायरब्रिगेड के लिए रास्ता बनाया गया
नगर सेना और निगर निगम के फायर ब्रिगेड के साथ रायगढ़ के जिंदल, एनटीपीसी सहित अन्य उद्योगों से भी फायर ब्रिगेड और फायर फाइटर्स की टीम आग पर काबू पाने जुटी हुई हैं
दूसरे जिलों से भी दमकल की गाड़ियां और फायर फाइटर्स बुलवाए गए
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल व एसपी श्री दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में चल रहा राहत एवं बचाव कार्य
आग बुझाना सबसे पहली प्राथमिकता, आग लगने के कारणों और नुकसान का आंकलन आग बुझाने के बाद किया जाएगा- कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल
इलेक्ट्रिकल फायर होने की वजह से आग बुझाने में समय लग रहा, आग पर काबू पाने फोम जनरेटर्स भी बुलवाया गया
Raigarh Breaking News: अभी तक किसी व्यक्ति को कोई नुकसान या हानि नहीं हुई