नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार, बरमकेला पुलिस ने आरोपी युवक को पोक्सो एक्ट में भेजा रिमांड

Raigarh Barmkela News *रायगढ़* । दिनांक 28.02.2022 को बरमकेला थानाक्षेत्र से लापता हुई बालिका को 24 घंटे के भीतर थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक एल.पी. पटेल के नेतृत्व में बरमकेला पुलिस द्वारा लैलूंगा थानाक्षेत्र से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया था । बालिका को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक घटना के बाद से फरार था जिसे आज बरमकेला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
बालिका के परिजन दिनांक 01.03.2022 को थाना बरमकेला में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 28/02/2022 के सुबह बालिका स्कूल जा रही हूं कहकर घर से निकली और वापस घर नहीं आयी । घरवाले रिश्तेदारों से सम्पर्क कर पता लगाये किन्तु बालिका के उनके घर नहीं आने की जानकारी हुई । तब परिजन थाना आकर बालिका के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया, बरमकेला पुलिस अज्ञात आरोपी पर *धारा 363 IPC* का अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया है । थाना प्रभारी बरमकेला को गुम बालिका के लैलूंगा क्षेत्र में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल महिला स्टाफ के साथ थाने से बल गुम बालिका को लाने लैलूंगा रवाना किया गया । स्टाफ द्वारा बालिका को थाना बरमकेला लाया गया, महिला पुलिस अधिकारी द्वारा बालिका से पूछताछ किये जाने पर ज्यादा कुछ न बताकर दीदी के घर जाना बताई थी । नाबालिग बालिका पुलिस अधिकारी तथा माननीय न्यायाधीश को दिये बयान पर *कांशीराम चौंक जूटमिल में रहने वाला रवि खटर्जी पिता सहस खटर्जी उम्र 20 साल* द्वारा शादी करने का विश्वास दिलाकर भगा ले जाना बतायी है । बालिका के कथन, मुलाहिजा रिपोर्ट पर प्रकरण में *धारा 366 IPC 12 पोक्सो एक्ट* बढ़ा कर आरोपी रवि खटर्जी को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 492.43 करोड़ रूपए का तृतीय अनुपूरक बजट पारित
Raigarh Barmkela News : बालिका के सकुशल दस्तयाबी एवं आरोपी गिरफ्तारी में निरीक्षक एल.पी. पटेल, प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, आरक्षक नंद कुमार चौहान, रविन्द्र डनसेना, महिला आरक्षक लीलावती उरांव की सराहनीय भूमिका रही है ।