रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Raigarh समेत 3 जिलों में आयकर विभाग का छापा, कोयला और लोहा कारोबारियों के ठिकानों में दी दबिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोयला लोहा कारोबारियों के यहाँ दबिश पड़ी है।आयकर की कई टीमों ने रायपुर कोरबा रायगढ़ में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और घरों पर दबिश दी है। रायपुर में वालफोर्ट सिटी, चौबे कॉलोनी, शंकर नगर में व्यवसायियों के सुबह की शुरुआत आयकर टीम के अतिथि के रुप में आने से हुई है। कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर में भी टीम ने इसी अंदाज में दबिश दी है। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया है कि छापा और सर्वे की यह संयुक्त कार्यवाही है। विस्तृत ब्यौरा दोपहर बाद हासिल होने की संभावना है। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है.



