Raigargh News :-6 माह से बंद पड़े कृष्णा स्टील में चोरों का धावा, 50 हजार का ले उड़े माल

Raigargh News रायगढ़, 18 नवंबर। बीते 6 महीने से बंद पड़े कृष्णा स्टील इंडस्ट्रीज में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर स्टोर रूम का ताला तोड़ते हुए 50 हजार का माल उड़ा दिया। यह घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।
Also Read वर्ल्ड कप के बाद Team India का पहला मैच आज न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में
पुलिस सूत्रों के अनुसार ओपी जिंदल औद्योगिक पार्क स्थित श्रीकृष्णा स्टील इंडस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड विगत 6 माह से बन्द पड़ा है। ऐसे में ताला जड़े प्लांट की सुपरवाईजर चंचल सिंह और गार्ड रामेश्वर सांडिल्य देखरेख करते हैं। गार्ड ने सुपरवाईजर को सूचना दी कि प्लांट के स्टोर रूम और पेनल का संदिग्ध परिस्थितियों में ताला टूटा हुआ है। चंचल सिंह ने मौके पर जाकर जायजा लिया तो पाया कि 20 नग कार-बस बार, गोटी पाना सेट, बैटरी, डिजिटल कांटा, 3 गैस कटर और 3 इंगाट सहित तकरीबन 50 हजार का सामान गायब था।
Raigargh News सुपरवाईजर ने चोरी की जानकारी प्लांट मालिक को देते हुए अपने स्तर पर आसपास काफी खोजबीन की, मगर न तो चोर का कोई सुराग हाथ लगा और न ही चोरी हुए माल की बरामदगी हुई। तदुपरांत, उसने पूंजीपथरा थाने की शरण लेते हुए आपबीती बताई। पुलिस भादंवि की धारा 457, 380 के तहत अज्ञात तत्वों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए संदेहियों की भी खैरखबर ले रही है, ताकि चोरी के माल के साथ मुल्जिम भी पकड़ा सके।



