Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी, 9 मई को अदालत में पेश होने का निर्देश…

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मध्य प्रदेश की भोपाल जिला अदालत ने समन जारी किया है। कोर्ट की ओर से उन्हें आगामी 9 मई को पेश होने के आदेश दिए गए हैं।
दरअसल, राहुल गांधी को 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़े एक मामले में नोटिस भेजा गया है। इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट तथागत याग्निक ने समन जारी किया है। राहुल गांधी ने एक रैली में कहा था कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में है।
यह भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत 3 गंभीर, गैस टैंकर ने पिकअप और कार को रौंदा
कार्तिकेय ने दर्ज कराया केस
हालांकि, बाद में उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर दिए बयान का तो खंडन कर दिया, लेकिन कार्तिकेय चौहान पर की गई टिप्पणीको नहीं सुधारा। इस पर कार्तिकेय की ओर से उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
Read more Top News In Raigarh : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक
कोर्ट में देनी होगी सफाई
Rahul Gandhiकार्तिकेय का आरोप है कि, 29 अक्टूबर 2018 को झाबुआ में आयोजित एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने झूठे और अपमानजनक बयान दिए थे। इससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। मामला अब तक अनरजिस्टर्ड था, लेकिन कोर्ट ने इसे दर्ज कर लिया है। वहीं, कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी कर अब पेश होने के आदेश दिए हैं।