देश

Rahul Gandhi: जाने राहुल गाँधी को नेता विपक्ष बनने के बाद क्या कुछ मिलेगा,कितनी सैलरी और सुविधाएं

Rahul Gandhi: लुटियंस जोन में लंबा चौड़ा बंगला, चार सर्वेंट्स क्वार्टर, दो गैराज, आगे -पीछे बड़ा हरा-भरा लान, लॉन के किनारे ढेरों पेड़ – लोकसभा में नेता विपक्ष के तौर पर कांग्रेस के राहुल गांधी अब दिल्ली में इस सुविधायुक्त आवास के हकदार होंगे. इसे वह अपने तरीके से सरकारी खर्च पर सुसज्जित करा सकेंगे. इस बंगले में क्या क्या होगा और उनकी सेलरी के साथ उन्हें बहुत सी सुविधाएं भी मिलेंगी.

बेशक राहुल इससे पहले भी ऐसे शानदार लंबे – चौड़े बंगलों में रहे हैं, तब जबकि वह बचपन में दादी इंदिरा गांधी के साथ प्रधानमंत्री आवास में रहते थे. फिर तब जब पिता राजीव गांधी को पीएम के तौर पर लंबा चौड़ा बंगला मिला था. उनकी मां सोनिया गांधी भी ऐसे ही सरकारी आवास में रहती हैं. खास बात ये है कि राहुल को पहली बार इतना बड़ा सरकारी आवास दिल्ली में इसलिए मिलेगा, क्योंकि उन्हें पहली बार कोई संवैधानिक मिला है, जिसकी खास अहमियत होती है. ये पद है नेता प्रतिपक्ष का.

हालांकि पिछले दस सालों में लोकसभा में पहली बार किसी को लीडर ऑफ अपोजिशन यानि नेता विपक्ष का दर्जा मिलेगा. लिहाजा वह इसकी सुविधाओं और अधिकारों का भी हकदार होगा.

ये दर्जा पिछले दस सालों में

हरा-भरा लॉन और सर्वेंट्स क्वार्टर भी
इसके अलावा इस बंगले में सर्वेंट्स के लिए 04 क्वार्टर होते हैं. मुख्य आवास के आगे और पीछे बड़ा सा हरा-भरा लान होता है, जहां बहुत से समारोह या कार्यक्रम या मीटिंग कराए जा सकते हैं. इस तरह के आवास केंद्रीय मंत्रियों के अलावा तीनों सेनाअंगों के सेनाध्यक्षों, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भी अलाट होते हैं.

वैसे दिल्ली में इस तरह के आलीशान बंगले का मूल्य 100 करोड़ रुपए या इससे ज्यादा ही आंका जाता है. इसका किराया मार्केट के हिसाब से कई लाख में होता है.

16वीं और 17वीं लोकसभा में इसलिए किसी को नहीं मिला, क्योंकि किसी भी विपक्षी पार्टी के पास लोकसभा की कुल संख्या की दस फीसदी सीट हासिल नहीं थी. अब 18वीं लोकसभा में कांग्रेस के पास 99 सीटें हैं, लिहाजा कांग्रेस इसकी हकदार बनी. इसके बाद 26 जून को राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर चुना गया.

नेता प्रतिपक्ष का दर्जा संविधानिक तौर पर कैबिनेट मंत्री के बराबर माना जाता है. हालांकि कई बार उसकी अहमियत प्रधानमंत्री के बाद मानी जाती है, खासकर असरदार समितियों में रहने को लेकर.

किस तरह का बंगला मिलता है
केंद्र में कैबिनेट मिनिस्टर्स को टाइप 8 का बंगला अलाट होता है. जो 8250 स्क्वेयर फीट एरिया का होता है. इसमें एक ड्राइव वे होता है. जिसमें उसकी कार सीधे आती है. दो गैराज होती है. उसे एक सरकारी गाड़ी और एक ड्राइवर मिलता है

कितने कमरे होते हैं इस आवास में
इस लंबे चौड़े बंगले में चारदीवारी के भीतर सफेद रंग एक बड़ा सा आवास होता है, इसमें बड़़ा सा दालान, ड्राइंग रूम, लिविंग रूम, डायनिंग रूम, बेडरूम के साथ कम से कम चार बाथरूम होते हैं. कुल मिलाकर इस आवास में 07 बड़े हवादार कमरे होते हैं. जिनकी रंगत और रहने का अहसास अलग ही होता है.

Read more: Cg News: छत्तीसगढ़ में आज से इन जिलों मे मौसम विभाग ने भारी बारिश का यलो अलर्ट किया जारी

कितनी सैलरी और सुविधाएं
इस पद पर बैठे व्यक्ति को केंद्रीय मंत्री के बराबर वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाएं मिलती हैं. नेता प्रतिपक्ष को प्रति माह 3,30000 रुपये सैलरी मिलती है. नेता प्रतिपक्ष को हर माह एक हजार का सत्कार भत्ता दिया जाता है. इनको 14 लोगों का स्टाफ मिलता है. नेता प्रतिपक्ष को सांसद का वेतन और भत्ता नहीं मिलता

– विपक्ष का प्रत्येक नेता प्रति माह वेतन और प्रत्येक दिन के लिए भत्ते प्राप्त करने का हकदार होगा, जैसा कि संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 की धारा 3 में दिया गया है.

– प्रत्येक विपक्ष का नेता उसी दर पर निर्वाचन क्षेत्र भत्ता प्राप्त करने का भी हकदार होगा जैसा कि संसद सदस्यों के संबंध में उक्त अधिनियम की धारा 8 के तहत फिलहाल तय है.
– नेता विपक्ष 2000 रुपए का हर माह सत्कार भत्ता दिया जाता है
– नेता विपक्ष पद से हटने के बाद भी एक महीने तक की अवधि के लिए इस आवास में रह सकता है. उसे इस दौरान कोई किराया नहीं देना होगा. उसकी मृत्यु की स्थिति में उसका परिवार भी एक महीने तक इसमें रह सकता है.

Rahul Gandhi: नेता विपक्ष इन सुविधाओं का भी हकदार होगा
– अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए और अपने परिवहन के लिए यात्रा भत्ता
– सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में नि:शुल्क आवास और चिकित्सा का परिवार के साथ हकदार
– मुफ्त टेलीफोन, बिजली, पानी का हकदार होगा
– परिवार के साथ मुफ्त रेल यात्रा
– सालभर में कुछ तय हवाई यात्राएं
– मोटर कार की खरीद के लिए विपक्ष के नेता को अग्रिम भुगतान किया जा सकता है
– कुछ चीजों पर आयकर की छूट मिलेगी

Related Articles

Back to top button