Radish: सर्दियों में जरूर खाएं मूली, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

Radish in winter:ठंड के मौसम में बाजार में मूली मिलने लगती हैं. वहीं सर्दियों में मूली खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. मूली में फाइबर,आयरन,प्रोटीन और विटामिन सी पाए जाते हैं इसलिए मूली खाने से इम्यूनिटी स्ट्रांग (immunity strong) होने के साथ पाचन तंत्र भी मजबूत होता है. वहीं मूली खाने से शरीर की कई बीमारियां भी दूर रहती हैं.इतना ही नहीं अगर आप खाना न पचने से परेशान रहते हैं तो डाइट में मूली की सलाद को शामिल करें. वहीं डायबिटीज के मरीज भी मूली को आसानी से खा सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि सर्दियों में मूली खाने के क्या फायदे मिलते
सर्दियों में मूली खाने के फायदे-
आंखों की रोशनी बढ़ती है-
अगर आपको आंखों की रोशनी कमजोर हो रही है तो रोज मूली सलाद में जरूर खाएं. ऐसा कनरे से आपकी आंखों की रोशनी बढ़ने के साथ आंखे लंबे समय तक स्वस्थ भी रहेगी. मूली में भरपूर मात्रै में विटामिन बी और सी पाए जाते हैं. ऐसा करने से आपकी आंखे हेल्दी रहती हैं.
Read more:अब iPhone यूजर्स नहीं कर पाएंगे भारत सरकार की इन Indian Apps का इस्तेमाल
पाचन तंत्र कें मजबूत-
रोज मूली की सलाद खाने से पाचन तंत्र हेल्दी रहता है. इसको खाने से गैस, अपच एसिडिटी और खट्टी डकार आने की समस्या बंद होती हैं. मूली में पाएं जाने वाला फाइबर आंतों को हेल्दी रखने में मदद करता है. इसलिए अगर कब्ज की समस्या से दूर रहना चाहते हैं तो मूली की सेवन रोजाना करे.
इम्यूनिटी (immunity) को बढ़ाएं-
Radish in winter:रोजानेा मूली खाने से आपकी इम्यूनिटी बढ़ती है. ऐसा इसलिए क्योंकि मूली में विटामिन सी पाया जाता है. जो आपको सर्दी, जुकाम और बुखार से शरीर की रक्षा करता है. वहीं मूली खाने से मौसमी बीमारियां होने से बचाव होता है. इतना ही नहीं अगर आपको सूजन की समस्या हैं तो मूली इस समस्या को दूर कर सकती हैं.



