बिजनेस

Punjab national bank: इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी सौगात, अब अकाउंट से नहीं कटेगा पैसा…

Punjab national bank अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है, तो आपके लिए राहत भरी खबर है. बैंक ने 1 जुलाई 2025 से अपने सभी बचत खातों पर मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) नहीं रखने पर लगने वाला जुर्माना हटा दिया है. यानी अब आपके खाते में न्यूनतम बैलेंस न होने पर कोई पेनल्टी नहीं ली जाएगी.

क्या बदला है?

पहले की तरह, PNB भी अपने ग्राहकों से अलग-अलग खातों के लिए न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की शर्त रखता था. अगर ग्राहक ऐसा नहीं कर पाते थे, तो उनके खाते से 10 से 2000 रुपए तक जुर्माना वसूला जाता था. ये जुर्माना शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण शाखाओं में अलग-अलग होता था.

लेकिन अब, 1 जुलाई 2025 से यह नियम बदल गया है. PNB ने घोषणा की है कि अब किसी भी बचत खाता योजना में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा. यह नियम सभी ग्राहकों और सभी लोकेशन्स के लिए लागू है.

 

यह फैसला क्यों लिया गया?

PNB का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य है ग्राहकों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना और उन्हें औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना. PNB के एमडी और सीईओ अशोक चंद्रा ने कहा, यह फैसला हमारी समावेशी बैंकिंग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हम मानते हैं कि इस तरह के चार्ज हटाने से ग्राहकों पर आर्थिक बोझ कम होगा और वे ज्यादा आत्मविश्वास के साथ बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे.

 

Read more Protein Deficiency: शरीर में प्रोटीन बढ़ाने के लिए ये 5 चीजें जरूर खाएं, हड्डियों से लेकर मसल्स तक होंगी मजबूत…

 

किन लोगों को होगा ज्यादा फायदा?

Punjab national bankयह बदलाव खासतौर पर महिलाओं, किसानों और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए राहत लेकर आया है. ऐसे वर्गों को पहले न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना मुश्किल होता था, जिससे उन्हें बार-बार जुर्माना चुकाना पड़ता था.अब PNB की यह पहल इन वर्गों को बिना किसी आर्थिक दबाव के बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने में मदद करेगी. बैंक का कहना है कि यह कदम उसे एक सामाजिक रूप से ज़िम्मेदार और ग्राहक-हितैषी संस्था के रूप में स्थापित करता है

Related Articles

Back to top button