कृषि समाचार

Pudina Farming: कम खर्चे में तगड़ा मुनाफा दिलाएगी पुदीने की खेती,जाने एडवांस तरीका

Pudina Farming: कम खर्चे में तगड़ा मुनाफा दिलाएगी पुदीने की खेती,जाने एडवांस तरीका आइये आज हम आपको बताते है एडवांस तरिके के किस प्रकार पुदीने की खेती की जाती है अगर आप भी किसान है अगर आप कम खर्चे में अधिक मुनाफा कमा सकते है तो बने रहिये अंत तक देते है शानदार डिटेल-

Pudina Farming: कम खर्चे में तगड़ा मुनाफा दिलाएगी पुदीने की खेती,जाने एडवांस तरीका

Read Also: छक्के छुड़ाने आया Infinix का 5G स्मार्टफोन,देखे कूलिंग फीचर्स और चमचमाता लुक

अगर आप भी कुछ ही दिनों में मुनाफा देने वाली खेती करना चाहते हैं, तो पुदीना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. पुदीने की अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए. इसकी खेती आप फरवरी से लेकर अप्रैल मध्य तक कर सकते हैं और इसकी कटाई जून में की जा सकती है. चूंकि इसका इस्तेमाल तेल और अन्य प्रोडक्ट्स बनाने में किया जाता है, इसलिए इसे हल्की नमी की जरूरत होती है और इसकी सिंचाई 8 दिन के अंतराल पर करनी चाहिए. गौर करने वाली बात ये है कि अगर आप एक हेक्टेयर में पुदीने की खेती करते हैं, तो आप 125 से 150 किलो तक तेल निकाल सकते हैं

Pudina Farming: कम खर्चे में तगड़ा मुनाफा दिलाएगी पुदीने की खेती,जाने एडवांस तरीका

इतना होगा मुनाफा

अब बात करते हैं मुनाफे की. पुदीना कम लागत वाली नगदी फसल है, जिससे आप 90 से 110 दिनों के अंदर ही अच्छी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि एक एकड़ में पुदीने की खेती शुरू करने में आपको लगभग 20,000 से 25,000 रुपये तक का खर्च आता है. वहीं, पुदीने से आपको 1000 से 1500 रुपये प्रति किलो तक की कमाई हो सकती है!

Related Articles

Back to top button