Prayagraj Railway Station: महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए 300 स्पेशल ट्रेनों का हुआ है संचालन, जानें कहां से कहां तक चलेगी ये ट्रेनें…
![Train](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG_20240424_151934-780x470.png)
Prayagraj Railway Station प्रयागराज में लगा महाकुंभ का मेला एक महीना होने को है। यहां बड़ी संख्या में रोजाना श्रद्धालुओं का जमवाड़ा लगा हुआ है। आने और जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अब स्टेशनों में देखने को मिल रही है। तो दूसरी ओर यात्रियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर अब भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 11 फरवरी से शहर के सभी रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू कर दी है।
इस नए प्लान के मुताबिक, एक रास्ते से यात्रियों को आने के लिए दिया जाएगा तो दूसरे रास्ते से जाने के लिए बनाया गया है। साथ ही दूसरे रास्ते को डायवर्जन लागू किया गया है। इतना ही नहीं सभी लोगों को सबसे पहले आश्रय स्थल पर ले जाया जाएगा। जिसके बाद प्लेटफार्म में जाने की अनुमति दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर रेलवे ने पहले से ही 300 से 400 के करीब ट्रेनों के संचालन की तैयारी की हुई है।
कहां से कहां तक की ट्रेन?
Prayagraj Railway Stationप्रयाग, फाफामऊ स्टेशन से रायबरेली, लखनऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या की ओर जाने वाली ट्रेनें मिलेंगी। रामबाग व झूंसी स्टेशन से वाराणसी, मऊ, गोरखपुर, बलिया, छपरा की ओर जाने वाली ट्रेन ले सकते हैं। इसके अलावा प्रयागराज जंक्शन और सूबेदारगंज से कानपुर, आगरा, अलीगढ़ और दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें मिल जाएंगी। नैनी, छिवकी और प्रयागराज जंक्शन से विंध्याचल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और पटना की ओर जाने वाली ट्रेन मिल जाएंगी। वहीं, प्रयागराज जंक्शन, छिवकी और नैनी से मानिकपुर, चित्रकूट, महोबा, झांसी, सतना और जबलपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें चलाई जा रही हैं।