
Prayagraj magh mela fire प्रयागराज माघ मेले में मंगलवार शाम आग लगने से हड़कंप मच गया। सेक्टर 5 के नारायण शुक्ला धाम शिविर में आग लगी थी। शिविर से उठ रही आग की लपटें दूर तक नजर आ रही थी। इससे 15 टेंट और 20 दुकानें जलकर राख हो गईं। शिविर में करीब 50 कल्पवास थे, जो जान बचाकर भागे। अभी तक किसी के झुलसने होने की सूचना नहीं है।
आग की लपटे देख लोग वहां से भागने लगे। आनन-फानन में सूचना मेला प्रशासन तक पहुंचाई गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने से सभी लोग सकुशल बच गए।
सामने आया वीडियो-
नारायण धाम शिविर में एक भी टेंट नहीं बचा
Prayagraj magh mela fireनारायण धाम शिविर में कुल 15 टेंट थे। इनमें 50 से ज्यादा कल्पवासी रहे रहे थे। आग लगने के बाद शिविर में एक भी टेंट नहीं बचा है। घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के खास सतुआ बाबा मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।



