PPF Interest Rate: PPF अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी, ब्याज दरों में हो सकती है बढ़ोतरी…

PPF Interest Rate पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund, PPF) की ब्याज दर क्या होगी, इसे लेकर चर्चा जारी है। वित्त मंत्रालय जिस दर का ऐलान करेगा वह 1 जनवरी, 2025 से 31 मार्च, 2025 तक लागू होगी। एक ओर जहां PPF अकाउंट होल्डर ब्याज दर बढ़ाए जाने की आस लगा रहे हैं, वहीं, जानकारों का मानना है कि ऐसा होने की संभावना कम ही है।
द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक छोटी बचत योजनाओं (Small savings scheme) के निवेशकों को 2025 में ब्याज दर कटौती के लिए तैयार रहना चाहिए।
PPF क्यों है जरूरी?
देश के करोड़ों लोग टैक्स बचत करने के लिए और निवेश पर बिना जोखिम रिटर्न पाने के लिए पीपीएफ का सहारा लेते हैं। दिसंबर 2024 की भारतीय रिजर्व बैंक बुलेटिन के मुताबिक भारतीयों के कम से कम ₹10 लाख करोड़ की कीमत के ऐसेट पीपीएफ में मार्च 2024 तक लॉक थे। जून 2021 की तुलना में यह 39% ज्यादा था।
PPF को टैक्स में exempt-exempt-exempt (E-E-E) स्टेटस की छूट मिली हुई है। इसका मतलब है कि पीपीएफ में निवेश, रिटर्न और मच्योरिटी अमाउंट, तीनों पर टैक्स नहीं लगता। इसकी वजह से सबसे ज्यादा टैक्स ब्रैकेट में आने वाले लोगों के लिए यह ईल्ड को 7.1% से कहीं ज्यादा पहुंचा देता है
पहले क्या रही हैं PPF दरें?
PPF Interest Rateवित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में पीपीएफ की ब्याज दर 8% थी। FY20 की आखिरी तीन तिमाहियों में पीपीएफ डिपॉजिटर्स को 7.9% ब्याज दर का फायदा मिला। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2018-19 के बीच पीपीएफ की ब्याज दरें 7.6% से 8.1% के बीच रहीं।



