Post Office की इस स्कीम में ₹10,000 जमा पर हर महीने मिल रहा इतना रिटर्न

Post Office Income Scheme: छोटी बचत योजनाओं (Post Office savings scheme) के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) को एक शानदार प्लेटफॉर्म माना जाता है. आप भी चाहें तो यहां छोटी रकम भी निवेश कर बेहतर रिटर्न पा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम है जिसमें आप हम महीने कमाई कर सकते हैं. जी हां, यहां हम पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) की बात कर रहे हैं. इस स्कीम में आप निवेश करते हैं तो आपको कई फायदे और सुविधाएं मिलती हैं.
तीन लोग मिलकर भी खोल सकते हैं MIS अकाउंट
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिंगल अकाउंट, ज्वाइंट अकाउंट और यहां तक कि मैक्सिमम तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट नाम से अकाउंट ओपन करा सकते हैं. इतना ही नहीं, नाबालिक/विकृत मस्तिष्क के व्यक्ति की ओर से अभिभावक भी अकाउंट ओपन कर सकते हैं. अगर नाबालिग की उम्र 10 साल से अधिक है तो वह खुद के नाम से भी पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (India Post MIS Scheme) अकाउंट खोल सकता है.
Read more:Maruti Suzuki की कारें आज से हो गईं महंगी, देनी होगी इतनी ज्यादा कीमत
MIS अकाउंट में पैसे निवेश करने की लिमिट
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) अकाउंट कम से कम 1000 रुपये में ओपन करा सकते हैं और इसमें 1000 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. अगर अकाउंट सिंगल है तो इसमें मैक्सिमम 4.50 लाख रुपये और ज्वाइंट है तो 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.ज्वाइंट अकाउंट की स्थिति में दोनों अकाउंट होल्डर का शेयर 50-50 प्रतिशत होता है.
प्रति ₹10,000 पर मिल रहा 59 रुपये हर महीन रिटर्न
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर कोई पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेश करता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, 10 हजार रुपये के निवेश पर हर महीने 59 रुपये का रिटर्न मिल रहा है. रिटर्न के तौर पर मिला ब्याज आप चाहें तो हर महीने निकाल भी सकते हैं. अगर आप इस रकम को नहीं निकालते हैं तो इस रकम पर आपको कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा. इस स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) पर 1 जनवरी 2023 से 7.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज दिया जा रहा है. स्कीम (India Post MIS Scheme) का अकाउंट ओपन होने की तारीख से एक महीना पूरा होने पर और इसी तरह मेच्योरिटी तक ब्याज देय होगा.
Read more:केमिकल प्लांट में हुआ विस्फोट, दो लोगों की हुई मौत
MIS अकाउंट कब होता है मेच्योर
Post Office Income Scheme पोस्ट ऑफिस (Post Office) में पासबुक के साथ तय एप्लीकेशन फॉर्म जमा करके खाता खोलने की तारीख से 5 साल की समाप्ति पर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS Scheme) अकाउंट बंद किया जा सकता है. अगर खाताधारक की मृत्यु मेच्योरिटी से पहले हो जाती है, तो अकाउंट बंद किया जा सकता है और नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारियों को पैसे वापस कर दिए जाते हैं. यहां ध्यान रहे, सामान्य तौर पर अकाउंट ओपन होने की तारीख से अगले एक साल तक अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकते. इसके बाद Post Office Monthly Income Scheme अकाउंट बंद कराने पर तय नियमों के मुताबिक आपको चार्ज देने होते हैं.