बिजनेस

post office की इस योजना में सिर्फ 95 रुपये के निवेश से बनेंगे पूरे 14 लाख

post office mi:अगर कम पैसे निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं. तो आप पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स में हर दिन 95 रुपए का निवेश करके बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. क्योंकि हर कोई अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना चाहता है. इसलिए लोग तरह-तरह की सेविंग स्कीम्स  में निवेश करते हैं. पोस्ट ऑफिस भी कई तरह की सेविंग स्कीम्स चलाताहै. देश के करोड़ों लोगों ने पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स निवेश किया है

पोस्ट ऑफिस की कई पॉपुलर स्कीमें हैं, इनमें से एक है सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना ये स्कीम खास तौर पर ग्रमीण इलाकों के लिए बनाई गई है.19 से 45 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना का लाभ उठा सकता है. इस स्कीम में 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस भी मिलता है. इस स्कीम में दो मैच्योरिटी पीरियड होते हैं. पॉलिसीधारक 15 साल या 20 साल के मैच्योरिटी पीरियड को चुन सकता है.

Read more:बॉक्स ऑफिस पर इंडिया की, सेकेंड बेस्ट हॉलीवुड फिल्म बनी अवतार-2 

अगर आप इस स्कीम में 15 साल के लिए निवेश करेंगे. तो 15 साल की मैच्योरिटी पीरियड के तहत बीमित राशि का 20-20 फीसदी 6,9 और 12 साल पूरे होने पर मनी बैक के रूप में मिलेगा. वहीं, अगर 20 वर्ष के निवेश करते हैं तो 20 साल की मैच्योरिटी पर बीमित व्यक्ति को 8,12,16 साल पूरे होने पर मनी बैक मिलता है. बाकी की 40 फीसदी राशि मैच्योरिटी पर बोनस के साथ मिलती है.

ऐसे मिलेगा 14 लाख रुपये
post office mi:20 वर्ष की पॉलिसी में 7 लाख रुपये के सम एश्योर्ड के साथ8वें, 12वें और 16वें साल में तय राशि का 20 फीसदी कैशबैक के रूप में मिलता है. 7 लाख रुपये की 20 फीसदी राशि 1.4 लाख रुपये है. तीन बार भुगतान के बाद ये कुल 4.2 लाख रुपये हो जाएगी. इसके बाद 20वें साल में आपको 2.8 लाख रुपये मिलेंगे. इससे समय एश्योर्ड की राशि पूरी हो जाएगी. इसके बाद आपको सालाना 48 रुपए प्रति हजार के हिसाब से बोनस मिलेगा. 20 साल में ये राशि 6.72 लाख रुपये हो जाएगी. इस तरह मैच्योरिटी पर आपको कुल 9.52 लाख रुपये मिलेंगे. मनी बैक और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि एक साथ 13.72 लाख रुपये हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button