देश

Poonch: पाकिस्तान ने फिर Loc पर किया फायरिंग, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब…

Poonchरविवार दोपहर पुंछ के दिगवार दलान सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। पाकिस्तान ने सुबह 11:35 बजे नूरकोट व नक्करकोट में भारती की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया। स्नाइपर राइफलों से गोलियां दागीं। पाकिस्तान नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। रविवार दोपहर पुंछ के दिगवार दलान सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। पाकिस्तान ने सुबह 11:35 बजे नूरकोट व नक्करकोट में भारती की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया। स्नाइपर राइफलों से गोलियां दागीं। सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। करीब 10 मिनट पाकिस्तानी चौकियों पर गोलियां बरसाईं। इसके बाद सीमा पार से गोलीबारी बंद हो गई। सेना ने गोलीबारी को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पाकिस्तान से गोलीबारी हुई है। सेना गोलीबारी के बाद से पूरी तर सतर्क है। सूत्रों के अनुसार पिछले 15 दिनों में पाकिस्तान ने नौ बार नापाक हरकतों को अंजाम दिया है।

Poonchइसमें सेना के कैप्टन व नायक बलिदान और तीन जवान घायल हुए। सेना ने भी हर बार मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मन की चौकियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। पुंछ के मेंढर में सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास चलाया तलाशी अभियान पुंछ जिले के उप जिला मेंढर में रविवार को सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। सेना, पुलिस, एसओजी और सीआरपीएफ ने बैरीरख, गुस्साई, मूरी और जड़ांवाली गली क्षेत्र को खंगाला। गांव, खेत खलिहानों, नालों और जंगलों को तलाशा गया। बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने पिछले दिनों से कई बार गोलीबारी की है। आतंकियों ने घुसपैठ के प्रयास किए हैं। इसके चलते सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान शुरू किए हैं।

 

Related Articles

Back to top button