देश

Police Raid Spa Center sidhi: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा ,महिलाओं के समेत 10 आरोपी गिरफ्तार

Police Raid Spa Center sidhi: मध्यप्रदेश के सीढ़ी जिले में पुलिस ने बड़ी करवाई हुए जमोड़ी स्थित दा थाई स्पा सेन्टर में छापेमारी की,इस दौरान पुलिस ने 5 युवतियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। आरोपी 5 युवतियों में से 2 रशियन गर्ल्स बताई जा रही है। जमोड़ी थाना क्षेत्र की है घटना शनिवार को रात 8.30 बजे पुलिस ने जमोड़ी थाना स्थित नाग मंदिर के पास स्पा सेंट्रर में रेड की जिसके बाद स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है, घटना स्थल में पुलिस को कुछ युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

गिरफ्तार आरोपियों में 2 विदेशी छापेमारी में पुलिस ने 5 महिलाओं को पकड़ा जिसमे 2 विदेशी महिलाएं हैं,और अन्य तीन महिलायें भारत के अन्य राज्यों की हैं पुलिस ने बताया की है साथ ही युवक भी अलग अलग राज्य से हैं ये सभी आरोपी अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं पुलिस अधीक्षक डॉ. रवींद्र वर्मा ने बताया स्पा सेंटर में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद डीएसपी गायत्री तिवारी के नेतृत्व आज पुलिस टीम ने ‘दा थाई’ स्पा सेंटर पर छापा मारा, जहां से कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से पांच युवतियां शामिल हैं, इनमें 2 युवती रूस की रहने वाली हैं। जब 3 अन्य युवतियां दूसरे राज्यों से हैं। पकड़े गए युवक भी अलग-अलग जिलों और राज्यों के से हैं। पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है। संचालक की तलाश में जुटी है।

Police Raid Spa Center sidhiआरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।  काम जानकारी के मुताबिक पुलिस को स्पा सेंटर में हो रहे गलत काम को लेकर शिकायत मिली थी,जिसके बाद पुलिस ने स्पा सेण्टर में छापेमारी की कार्रवाई की और स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है। संचालक की तलाश पुलिस कर रही है।

Related Articles

Back to top button