Police Raid in SPA centre: देर रात मसाज सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा.. क्राइम ब्रांच की टीम ने मारा छापा, आरोपी गिरफ्तार…

Police Raid in SPA centre नागपुर में क्राइम ब्रांच की टीम ने देर रात स्पा सेंटरों में चल रहे देह व्यापार के अड्डों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में क्राइम ब्रांच की टीम ने स्पा चलाने वाली महिला को गिरफ्तार किया है, साथ ही स्पा में काम कर रही 4 युवतियों को भी पुलिस ने मुक्त कराया है। दरअसल नागपुर की क्राइम ब्रांच की सामाजिक सुरक्षा शाखा ने गोपनीय जानकारी के आधार पर एक स्पा सेंटर पर देर रात छापेमारी कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। बता दें कि यह स्पा सेंटर नागपुर के सीताबाड़ी के मुंजे चौक पर बने मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। यहां स्ट्रीट टूरिस्ट प्लाजा बिल्डिंग में मेट्रो स्पा हेल्थ एंड वेलेनस सेंटर फॉर यूनीसेक्स की आड़ में रैकेट चलाया जा रहा था।
Read more GST News: PMO ने दी GST के नियमों में बड़े बदलाव को मंजूरी, जानें कब से होंगी नई दरें लागू
स्पा सेंटर पर क्राइम ब्रांच की टीम का छापा
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकांश ग्राहक नियमित होते थे। इसके अलावा नए ग्राहकों को भी केबिन में जाने के बाद ऑफर दिया जाता था। इस गिरोह में गरीब लडकियों को कमाई का लालच देकर शामिल किया गया था। लड़कियों को वेतन के साथ-साथ कमीशन दिया जाता था। धड़ल्ले से चल रहे इस सेक्स रैकेट परिसर की जानकारी किसी ने पुलिस को दी। इसी आधार पर पुलिस ने डमी ग्राहक भेजकर ढाई हजार रुपये में सौदा तय किया। इसके बाद जैसे ही पुलिस को संकेत मिला, पुलिस ने रुपये लेते हुए लड़की को पकड़ लिया। बता दें कि रैकेट चला रही आरोपी महिला की पहचान आरती अक्षय मरस्कोल्हे के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने की गिरफ्तारी
Police Raid in SPA centreबता दें कि इस छापेमारी में पुलिस को स्पा सेंटर में 4 युवतियां मिलीं, जिन्हें देह व्यापार में झोंका गया था। जानकारी के मुताबिक, चारों लड़कियां गरीब परिवार से हैं और उन्हें पैसे का लालच देकर देह व्यापार में शामिल कराया गया था। पुलिस ने चारों पीड़िताओं को कब्जे में ले लिया है और आरोपी महिला के खिलाफ पिटा एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बता ने कि पुलिस को घटनास्थल से दो मोबाइल, सीसीटीवी का डीवीआर और अन्य सामान सहित हजारों रुपये का माल जब्त किया है।