देश

Police Bharti 2024:पुलिस कांस्टेबल के 17 हजार से अधिक पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Police Bharti 2024:महाराष्ट्र। क्या आप भी महाराष्ट्र पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं। अगर हां तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। दरअल, महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 17 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द खत्म होने वाली है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार समय रहते अप्लाई कर लें। आधिकारिक वेबसाइट mahapolice.gov.in and policerecruitment2024.mahait.org. पर जाकर उम्मीदवार 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे।

महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कुल 17 हजार 471 पदों को भरा जाएगा। इनमें- पुलिस कांस्टेबल, पुलिस कांस्टेबल चालक, जेल कांस्टेबल, सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल, और पुलिस कांस्टेबल बैंड्समैन शामिल हैं।

उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास। वे उम्मीदवार जिन्होंने यशवंतराव चव्हाण मुक्त विश्वविद्यालय, नासिक की प्रारंभिक परीक्षा प्रथम वर्ष पास की है, या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन, या समकक्ष डिग्री ली हो। जिन लोगों ने 15 वर्षों तक सेना में सेवा की है, उन्हें IASC (भारतीय सेना विशेष शिक्षा प्रमाणपत्र) पूरा करना जरूरी है। इसे कक्षा 10वीं नागरिक परीक्षा के रूप में जाना जाता है।

सामान्य श्रेणी के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु 18 से 28 वर्ष के बीच है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

Police Bharti 2024 उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। ओपन श्रेणी से संबंधित लोगों को 450 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये का भुगतान करना आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button