"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Samsung का क्रेज कम कर देगा POCO C61 स्मार्टफोन, अमेजिंग फोटू क्वालिटी और फीचर्स के साथ देखिए कीमत
टेक्नोलोजी

Samsung का क्रेज कम कर देगा POCO C61 स्मार्टफोन, अमेजिंग फोटू क्वालिटी और फीचर्स के साथ देखिए कीमत

Samsung का क्रेज कम कर देगा POCO C61 स्मार्टफोन, अमेजिंग फोटू क्वालिटी और फीचर्स के साथ देखिए कीमत, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनियाभर में अपने सस्ते बजट लेकिन शानदार फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोन के लिए मशहूर कंपनी Poco ने एक बार फिर भारतीय बाजार में बड़ा उलटफेर किया है। दरअसल, ब्रांड ने हाल ही में गरीबों के बजट में अपना लो बजट स्मार्टफोन POCO C61 भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी।

यह भी पढ़ें:TVS Raider का काम तमाम कर देगी Hero की ये धांसू बाइक, लक्ज़री फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ देखे कीमत

POCO C61 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन देखिए

डिस्प्ले – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि POCO C61 में 6.71 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1650 x 720, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं, यह स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है।

प्रोसेसर – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मल्टीटास्किंग से लेकर गेमिंग तक सब कुछ स्मूथ बनाने के लिए POCO C61 को एंट्री लेवल ऑक्टा कोर Helio G36 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, जो इस स्मार्टफोन को 2.2GHz तक की स्पीड देने में सक्षम है।

POCO C61 स्मार्टफोन में मिल रही है कमाल की कैमरा क्वालिटी

POCO C61 स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें AI तकनीक वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8MP का प्राइमरी लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

POCO C61 स्मार्टफोन की दमदार बैटरी देखिए

POCO C61 स्मार्टफोन के बैटरी पावर बैकअप की बात करें तो इसमें आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। वहीं, इसमें आपको 10W चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Samsung का मार्केट डाउन कर देंगा OPPO का धाकड़ स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ देखिये कीमत

POCO C61 स्मार्टफोन की कीमत देखिए

Samsung का क्रेज कम कर देगा POCO C61 स्मार्टफोन, अमेजिंग फोटू क्वालिटी और फीचर्स के साथ देखिए कीमत, POCO C61 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि इसे भारत में 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमतें भी अलग-अलग हैं। इस स्मार्टफोन की कीमतें इस प्रकार हैं –

इस स्मार्टफोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है।

वहीं, इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया गया है।

Related Articles

Back to top button