शिक्षा

PNB Recuriment: पंजाब नेशनल बैंक में 350 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

PNB Recuriment नेशनल बैंक PNB में कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है. बैंक की ओर से जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक विभिन्न पदों पर 350 रिक्तियां हैं, जिन पर आवेदन लिए जाएंगे. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 मार्च है. उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

PNB ने ऑफिसर क्रेडिट, ऑफिसर इंडस्ट्री, मैनेजर आईटी, सीनियर मैनजर समेत अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर सभी आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए बैंक के ईमेल recruitmentho@pnb.co.in पर संपर्क कर सकते हैं.

 

इन पदों पर निकली भर्तियां

पद ग्रेड रिक्त पद

ऑफिसर-क्रेडिट JMGS-I 250

ऑफिसर-इंडस्ट्री JMGS-I 75

मैनेजर-आईटी MMGS-II 05

सीनियर मैनेजर-आईटी MMGS-III 05

मैनेजर-डेटा साइंटिस्ट MMGS-II 03

सीनियर मैनेजर-डेटा साइंटिस्ट MMGS-III 02

मैनेजर-साइबर सिक्योरिटी MMGS-II 05

सीनियर मैनेजर-साइबर सिक्योरिटी MMGS-III 05

24 मार्च है अंतिम तारीख

पंजाब नेशनल बैंक में निकली इन रिक्तियों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 मार्च है. शर्तों के लिए www.pnbindia.in से जानकारी ली जा सकती है. आवेदक की अंतिम तिथि 24 मार्च है. जिन अभ्यर्थी इन पदों पर काम करना चाहते हों वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.

 

आवेदन कैसे करें?

PNB की आधिकारिक वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाएं.

“Recruitment” सेक्शन में जाकर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक जानकारी भरें.

आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

इतनी है फीस

सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए: ₹800/

SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए: ₹150/

ये है चयन प्रक्रिया

PNB Recurimentइन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें रीजनिंग, गणित, इंग्लिश और प्रोफेशनल नॉलेज से संबंधित प्रश्न होंगे. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नियुक्ति हो जाएगी

Related Articles

Back to top button