PNB Bank: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक को लिए जरूरी खबर, 8 अगस्त से पहले करा लें ये काम, नई तो अकाउंट हो जाएगा फ्रीज…

PNB Bank अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है, तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है. बैंक ने अपने उन ग्राहकों को अलर्ट किया है जिनका KYC (Know Your Customer) अपडेट अभी बाकी है. PNB ने साफ शब्दों में कहा है कि जिन ग्राहकों ने 30 जून 2025 तक अपना KYC अपडेट नहीं कराया, उन्हें अब 8 अगस्त 2025 तक का समय दिया गया है. अगर तय तारीख तक केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो आपका खाता फ्रीज कर दिया जाएगा यानी आप न तो पैसे निकाल पाएंगे और न ही जमा कर सकेंगे.
क्यों जरूरी है KYC अपडेट करना?
KYC यानी “Know Your Customer” एक जरूरी बैंकिंग प्रक्रिया है, जिसके ज़रिए बैंक अपने खाताधारकों की पहचान और पते की पुष्टि करता है. इस प्रक्रिया का उद्देश्य है किसी भी तरह की धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग या फाइनेंशियल मिसयूज़ को रोकना. PNB समेत सभी बैंक समय-समय पर KYC अपडेट करवाते हैं ताकि ग्राहक की जानकारी सही और एक्टिव बनी रहे. अगर आपने बहुत समय से KYC अपडेट नहीं किया है, तो अब यह करना बेहद जरूरी है वरना बैंक आपका खाता अस्थायी रूप से बंद (फ्रीज) कर देगा.
किन दस्तावेज़ों की होगी ज़रूरत?
पहचान प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट)
पता प्रमाण (जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड)
हालिया पासपोर्ट साइज फोटो
PAN कार्ड या फॉर्म 60
इनकम प्रूफ (अगर जरूरी हो)
मोबाइल नंबर (अगर पहले रजिस्टर्ड नहीं किया गया हो)
कैसे करें KYC ?
PNB ने अपने ग्राहकों के लिए KYC अपडेट करने के कई विकल्प दिए हैं, ताकि आप सुविधा के अनुसार इसे पूरा कर सकें.
बैंक ब्रांच पर जाकर अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ लेकर नजदीकी PNB शाखा जाएं और फॉर्म भरकर KYC अपडेट कराएं.
PNB ONE ऐप के ज़रिए PNB की मोबाइल ऐप PNB ONE डाउनलोड करें, लॉगिन करें और KYC अपडेट का विकल्प चुनकर घर बैठे यह प्रक्रिया पूरी करें.
इंटरनेट बैंकिंग (IBS) PNB की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें, और Update KYC सेक्शन में जाकर जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें.
ईमेल या डाक से-अगर आप बैंक जाकर या ऑनलाइन नहीं करना चाहते तो अपने होम ब्रांच को रजिस्टर्ड ईमेल या डाक के माध्यम से जरूरी डॉक्युमेंट भेज सकते हैं.
क्या होगा अगर KYC समय पर अपडेट नहीं किया?
अगर आपने 8 अगस्त 2025 तक अपना KYC अपडेट नहीं किया, तो बैंक आपके खाते को अस्थायी रूप से फ्रीज कर देगा. ऐसे में आप कुछ जरूरी काम नहीं कर पाएंगे.
आप अपने खाते से पैसे न निकाल पाएंगे और न जमा कर पाएंगे.
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी रोक दिए जाएंगे.
जरूरी बैंक सेवाओं का इस्तेमाल आप नहीं कर पाएंगे.
कैसे चेक करें कि आपका KYC अपडेट है या नहीं?:
PNB ऑनलाइन बैंकिंग या PNB ONE ऐप में लॉगिन करें
Personal Settings या KYC Status सेक्शन में जाएं
स्क्रीन पर अगर “KYC Required” का मैसेज दिखता है, तो आपको अपडेट करना होगा
मोबाइल से कैसे करें eKYC ?
PNB ONE ऐप खोलें और लॉगिन करें
“KYC स्टेटस” चेक करें
अगर अपडेट की ज़रूरत हो तो बताए गए निर्देशों का पालन करके डॉक्यूमेंट अपलोड करें
क्यों इतना जरूरी है यह अलर्ट?
PNB Bank सिस्टम की सुरक्षा बनाए रखने और ग्राहकों के पैसों को फ्रॉड से बचाने के लिए KYC एक अहम प्रक्रिया है. समय पर KYC अपडेट कराना सिर्फ बैंक की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि ग्राहक की भी जवाबदारी है. अगर आप समय रहते यह काम नहीं करते, तो आने वाले समय में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.



