देश

PM Narendra Modi Bihar Visit: PM Modi आज बिहार को देंगे बड़ी सौगात, देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास…

PM Narendra Modi Bihar Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 24 अप्रैल को बिहार के दौरे पर जा रहे हैं। पंचायती राज दिवस के मौके पर उनका यह दौरा पहले से तय था। साथ ही वे मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए यह कार्यक्रम सादगी से मनाया जाएगा। पीएम मोदी विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

 

पीएम मोदी का शेड्यूल

 

सुबह 10:50 बजे वे विशेष विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

 

इसके बाद हेलीकॉप्टर से मधुबनी के झंझारपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

 

बिहार को मिलेंगी कई सौगातें

 

पीएम मोदी आज बिहार को करीब ₹13,483 करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इसमें गैस, बिजली और रेलवे से जुड़ी बड़ी योजनाएं शामिल हैं।

 

₹1,173 करोड़ की बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी।

 

एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और रेलवे अनलोडिंग सुविधा की भी शुरुआत होगी।

 

करीब 13 लाख गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबियां सौंपी जाएंगी।

 

रेलवे की कई नई सेवाएं शुरू होंगी

 

अमृत भारत एक्सप्रेस: सहरसा से मुंबई के लिए रवाना होगी।

नमो भारत रैपिड रेल: जयनगर से पटना के लिए चलेगी।

नई रेल सेवाएं: पिपरा-सहरसा और सहरसा-समस्तीपुर के बीच।

रेल लाइन उद्घाटन: सुपौल-पिपरा, हसनपुर-बिथान और खगड़िया-अलौली।

 

रेल ओवर ब्रिज: छपरा और बगहा में दो नए पुलों का उद्घाटन।

नीतीश कुमार और एनडीए के दिग्गज भी होंगे साथ

इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह समेत कई एनडीए नेता मौजूद रहेंगे।

 

आतंकियों को मिलेगा कड़ा संदेश

 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक दो दिन बाद पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं। माना जा रहा है कि वे यहां से आतंकियों और उनके समर्थकों को साफ और सख्त संदेश देंगे। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि ये कायरतापूर्ण हमला देश को डरा नहीं सकता और पीएम मोदी इसका करारा जवाब देंगे।

 

Read more CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, अभी 3 दिन और चलेगा अभियान..

 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अलर्ट जारी

 

PM Narendra Modi Bihar Visitपीएम मोदी के दौरे को लेकर बिहार पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।

डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि नेपाल और बांग्लादेश से लगे सभी सीमावर्ती इलाकों में 24 घंटे निगरानी का आदेश है।

SSB और पुलिस को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button