देश

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी आज काशी को देंगे बड़ी सौगात, इन 25 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

PM Modi Varanasi Visit

आज हमारे देश के प्रधानमंत्री की ओर से लोकार्पित व शिलान्यास होने वाली परियोजनाएं काशी के विकास को नया मोड़ देंगी।  जहाँ लोकार्पित होने वाली 345.12 करोड़ की जल जीवन मिशन ग्रामीण पेयजल योजना 250 गांवों में हर घर जल की राह सुगम करेंगी।

104 करोड़ की लागत से तैयार चार प्रमुख सड़कें, पुलिस के प्रवास पुलिस लाइन में 24.96 करोड़ की लागत से 12 मंजिला तैयार 96 फ्लैट वाला ट्रांजिट हाॅस्टल पुलिस के प्रवास की समस्या दूर करेगा। छह वार्डों में 27.33 करोड़ की लागत से लगभग 600 गलियों के सुंदरीकरण का कार्य, 10.55 करोड़ की लागत से सामने घाट व इतनी ही राशि में रामनगर शास्त्री घाट का पुनर्विकास पर्यटन को बढ़ावा देगा।

PM modi काशी में 25 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पीएम अपनी काशी में 25 परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इसमें सबसे महत्वपूर्ण लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के समीप एनएच-31 पर अंडरपास टनल का निर्माण होगा। इसकी लंबाई 2.89 किमी तथा कुल लागत 652.54 करोड़ है। विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा आइआइटी दिल्ली से अंडरपास को डिजाइन कराया गया है। हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई व नगर निगम संयुक्त रूप इस यूनिटी माल होगा। जी प्लस छह स्ट्रक्चर आधारित भवन 25980.16 वर्गमीटर परिक्षेत्र में होगा।

बेसमेंट में कुल 371 गाड़ियों की पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर पर 15 शाप, प्रथम तल पर 18, द्वितीय तल पर 26, तृतीय तल पर 26, चतुर्थ तल पर 26 शाप व पंचम तल पर आडोटोरियम, क्राफ्ट म्यूजियम, गेम जोन, ओपन एअर रेस्टोरेंट एवं फूड कोर्ट एवं षष्ठम तल पर नगर निगम का आफिस का प्रविधान है।

आज आठ घंटे तक भारी वाहनों का आवागमन पर लगी रोक

आप सबको पता ही है. कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं। शुक्रवार को मेंहदीगंज में होने वाली उनकी जनसभा के मद्देनजर रूट डायवर्जन व प्रतिबंध लागू किया गया है जिसके चलते रखौना से हरहुआ व हरहुआ से रखौना भारी वाहनों का आवागमन सुबह पांच बजे से दोपहर एक बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

उन्हें मोहनसराय की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। जो हरहुआ से जो छोटे वाहन प्रयागराज जाना चाहते हैं  या रखौना से हरहुआ जाना चाहते हैं वो राजातालाब से जंसा या अकेलवा से परमपुर अण्डरपास चौराहा से रिंग रोड से कोईराजपुर ओवरब्रिज होते हुए हरहुआ जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button