देश

PM MODI: पीएम मोदी का गांधीनगर में रोड शो, लोगों की उमड़ी भारी भीड़

PM MODI ROADSHOW नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन गांधीनगर में रोड शो कर रहे हैं. इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे. जब मोदी गुजरात के सीएम थे तब ये विश्वविद्यालय उनका ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक था. बता दें कि पीएम मोदी ने कल अहमदाबाद में रोड शो किया था. बता दें पीएम मोदी ने कल अहमदाबाद में रोड शो किया था.

PM MODI: खेल महाकुंभ का करेंगे उद्घाटन 

पीएम मोदी के रोड शो में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वो दोपहर एक बजे राजभवन लौटेंगे, इसके बाद वह अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के सरदार पटेल स्टेडियम में शाम छह बजे से आठ बजे के बीच खेल महाकुंभ उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. वहीं रात 8.30 बजे पीएम मोदी स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

 

ओमिक्रॉन और डेल्टा से मिलकर बना नया वायरस, WHO ने कही ये बात….

PM MODI : कल पंचायत महासम्मेलन में दिया संबोधन

PM MODI ROADSHOW : बता दें कि कल पीएम मोदी ने पंचायत महासम्मेलन में संबोधन दिया और खास बात ये रही कि अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने गुजराती भाषा का भी इस्तेमाल किया. पीएम अपनी इसी कला से लोगों के दिलों पर छा जाते हैं और गुजरात तो उनतका गृह राज्य भी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये बापू की धरती है, ये सरदार पटेल की धरती है. बापू ने हमेशा ग्रामीण विकास की, आत्मनिर्भर गांव की, सशक्त गांव की बात कही है. इसलिए आजादी का अमृत काल हम जब मना रहे हैं, तो पूज्य बापू के सपनों को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.

Related Articles

Back to top button