देश

PM Modi on Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में PM Modi का बड़ा बयान, कहा- ‘किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा..

PM Modi on Delhi Blast भारत की राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार को हुए भीषण कार ब्लास्ट की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस समेत देश की तमाम एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और धमाके के कारण की जांच कर रही हैं। पुलिस ने घटना की जांच करते हुए कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पड़ोसी देश भूटान में यात्रा के दौरान इस घटना पर बात की है। पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है और कहा है कि इसमें शामिल किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।

 

क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा कि “दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं भूटान बहुत भारी मन से आया हूं। पूरी रात इस घटना की जांच से जुड़ी एजेंसियों के साथ में मीटिंग करता रहा। पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। मैं पीड़ित परिवारों का दर्द समझा हूं। एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी। किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।” पीएम मोदी ने साफ तौर पर अंग्रेजी में भी कहा- ‘All those responsible will be brought to justice’

 

read more Bihar Election Phase 2: बिहार में आज दूसरे चरण की वोटिंग, 122 सीटों पर हाई-वोल्टेज मतदान…

 

मृतकों की संख्या 12 पहुंची

PM Modi on Delhi Blastदिल्ली में लाल किला के पास कार में विस्फोट की तीव्रता इतनी भयानक थी कि आस पास मौजूद अन्य गाड़ियों और लोगों के परखच्चे उड़ गए। अब तक इस घटना में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। वहीं, 20 से ज्यादा लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है। बता दें कि लाल किला मेट्रो के गेट नंबर एक के पास धीमी गति से चल रही एक कार में शक्तिशाली विस्फोट हुआ था।

Related Articles

Back to top button