PM Modi Mann Ki Baat: PM मोदी 117वीं मन की बात में किसानों और AI पर की चर्चा..

PM Modi Mann Ki Baat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 117वीं बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से संवाद किया. यह 2024 का आखिरी एपिसोड था, क्योंकि इस साल लोकसभा चुनाव के कारण मार्च, अप्रैल और मई में ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं हो सका था. इससे पहले 116वां एपिसोड 24 नवंबर को प्रसारित हुआ था, जिसमें पीएम मोदी ने डिजिटल अपराध, स्वामी विवेकानंद, NCC और लाइब्रेरी जैसे विषयों पर चर्चा की थी. यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और इसका प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों के माध्यम से होता है. ‘मन की बात’ कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में भी सुनाया जाता है.
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ की शुरुआत करते हुए देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि 2025 अब नजदीक है, और इस वर्ष 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे, जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने संविधान को हमारे लिए मार्गदर्शक और गाइडिंग लाइट बताया, जिसके कारण आज वह हमसे संवाद कर पा रहे हैं.
क्या कहा पीएम मोदी ने?
PM Modi Mann Ki Baatप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 117वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “26 जनवरी 2025 को हमारा संविधान 75 साल पूरे कर रहा है. संविधान हमारा मार्गदर्शक है, हमारा मार्गदर्शक है. इस वर्ष, 26 नवंबर को संविधान दिवस पर, भारत अपने संविधान को अपनाने के 75 वर्ष मनाएगा. इस मील के पत्थर का सम्मान करने के लिए, एक राष्ट्रव्यापी अभियान नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और अपने वीडियो साझा करने के लिए आमंत्रित करता है,