Pm Modi: PM मोदी ने किया देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन, देखिए वीडियो
PM Modi inaugurated the country's first underwater metro tunnel, watch video
Pm Modi कोलकाता :लोकसभा चुनाव के पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने बुधवार को कोलकाता में हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है। इसमें, 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह सुरंग भारत में किसी भी बड़ी नदी के नीचे बनी पहली सुरंग है। इसके अलावा हावड़ा मेट्रो स्टेशन देश का सबसे गहरा स्टेशन भी बन गया है।
बता दें कि, यह सुरंग ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना का एक हिस्सा है जो सेक्टर पांच से शुरू होती है और वर्तमान में सियालदह में समाप्त होती है। मेट्रो रेल के मुताबिक, इस कॉरिडोर की पहचान 1971 में शहर के मास्टर प्लान में की गई थी।
Read more: Mahtari Vandana Amount: महतारी वंदन योजना राशि वितरण का कार्यक्रम स्थगित,जल्द ही नई तारीख की घोषणा
Pm Modi कोलकाता मेट्रो ने अप्रैल, 2023 में एक मील का पत्थर छुआ, जब इसका रेक देश में पहली बार हुगली नदी के नीचे एक सुरंग से होकर गुजरा। मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा, ‘‘हावड़ा और कोलकाता, पश्चिम बंगाल के दो सदियों पुराने ऐतिहासिक शहर हैं और यह सुरंग हुगली नदी के नीचे से इन दोनों शहरों को जोड़ेगी।’’
#WATCH | West Bengal: Prime Minister Narendra Modi travels with school students in India’s first underwater metro train in Kolkata. pic.twitter.com/95s42MNWUS
— ANI (@ANI) March 6, 2024