देश

PM Modi in Bageshwar Dham: PM मोदी ने बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का किया शिलान्यास…

PM Modi in Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने आज छतरपुर स्थिति बागेश्वर धाम सरकार मंदिर में बालाजी के दर्शन और पूजा अर्चना करने के बाद बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भी प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुत कम समय में मुझे वीरों की भूमि बुंदेलखंड में दूसरी बार आने का सौभाग्य मिला है और इस बार मुझे बालाजी का फोन आया है। हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का यह केंद्र अब स्वास्थ्य का भी केंद्र बनने जा रहा है। मैंने अभी यहां श्री बागेश्वर धाम आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान का भूमि पूजन किया है।

PM मोदी ने दी पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बधाई

पीएम मोदी ने कैंसर अस्पताल को लेकर कहा कि यह संस्थान दस एकड़ भूमि पर बनेगा। पहले चरण में ही इसमें सौ बेड की सुविधा तैयार हो जाएगी। मैं इस नेक काम के लिए धीरेंद्र शास्त्री को बधाई देता हूं और बुंदेलखंड की जनता को बधाई देता हूं।

PM Modi in Bageshwar Dhamपीएम मोदी ने कहा कि दूसरों की सेवा, दूसरों की पीड़ा का निवारण ही धर्म है। इसलिए नर में नारायण, जीव में शिव इस भाव से जीव मात्र की सेवा, यही हमारी परंपरा रही है। आजकल हम देख रहे हैं। महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है।

Related Articles

Back to top button