"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – PM Modi in Australia: ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी का मेगा शो, सिडनी में भारतीयों को संबोधित कर रहे मोदी....
राजनीतिक

PM Modi in Australia: ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी का मेगा शो, सिडनी में भारतीयों को संबोधित कर रहे मोदी….

PM Modi in Australia प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. उन्होंने सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, भारत माता की जय और मोदी-मोदी के जमकर नारे लगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी मौजूद रहे. सिडनी के ओलंपिक पार्क में स्थित इस स्टेडियम में पीएम मोदी 20 हजार भारतीयों को संबोधित करेंगे. यहां सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए पीएम मोदी का स्वागत किया गया. इससे पहले एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम मोदी के स्वागत में सिडनी में आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया.

सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते पीएम मोदी

PM Modi in Australiaप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. उन्होंने सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, भारत माता की जय और मोदी-मोदी के जमकर नारे लगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी मौजूद रहे. सिडनी के ओलंपिक पार्क में स्थित इस स्टेडियम में पीएम मोदी 20 हजार भारतीयों को संबोधित करेंगे. यहां सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए पीएम मोदी का स्वागत किया गया. इससे पहले एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम मोदी के स्वागत में सिडनी में आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया.

 

also Read सुबह खली पेट खाएं पपीता, मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे..

Related Articles

Back to top button