PM Modi Delhi Flats: PM Modi दिल्ली वासियों को आज देंगे करोड़ की सौगात, गरीबों को बांटेंगे 1,675 फ्लैटों का तोहफा…
PM Modi Delhi Flatsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. इनमें झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास, शहरी पुनर्विकास, और शैक्षणिक संस्थानों की नई इमारतें शामिल हैं. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री की “सभी के लिए आवास” और “स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर” की दृष्टि का हिस्सा है.
दिल्ली के अशोक विहार में पीएम मोदी स्वाभिमान अपार्टमेंट परियोजना के तहत 1,675 फ्लैट्स की चाबियां झुग्गी-झोपड़ी (जेजे क्लस्टर) में रहने वाले पात्र लाभार्थियों को सौंपेंगे. इस परियोजना के तहत प्रत्येक फ्लैट पर करीब 25 लाख रुपये खर्च हुए हैं. लाभार्थियों को केवल 1.42 लाख रुपये का मामूली योगदान और पांच साल के रखरखाव के लिए 30,000 रुपये देना
नौरोजी नगर और सरोजिनी नगर की पुनर्विकास परियोजनाएं
प्रधानमंत्री नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र (वर्ल्ड ट्रेड सेंटर) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप-II क्वार्टर का उद्घाटन करेंगे. 600 पुराने क्वार्टरों को अत्याधुनिक वाणिज्यिक टावरों में बदला गया है. इस परियोजना में हरित भवन तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें सौर ऊर्जा उत्पादन और वर्षा जल संचयन प्रणाली शामिल हैं.
सरोजिनी नगर जीपीआरए क्वार्टर
इसमें 28 टावर और 2,500 से अधिक आवासीय इकाइयां हैं. यह परियोजना पर्यावरण के प्रति जागरूक जनजीवन को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें सौर ऊर्जा से चलने वाले अपशिष्ट कॉम्पैक्टर और जल प्रबंधन प्रणाली शामिल हैं.
द्वारका में सीबीएसई का नया कार्यालय परिसर
द्वारका में प्रधानमंत्री सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे. इस परिसर पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इसमें आधुनिक ऑफिस, ऑडिटोरियम, डेटा सेंटर और जल प्रबंधन प्रणाली शामिल हैं. इसे भारतीय हरित भवन परिषद (IGBC) के प्लेटिनम रेटिंग मानकों के अनुसार बनाया गया है.
Read more Govt Job: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में इन पदों पर भर्ती; ऐसे करें आवेदन..
दिल्ली विश्वविद्यालय की नई परियोजनाओं की आधारशिला
PM Modi Delhi Flatsप्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इनमें सूरजमल विहार और द्वारका में अकादमिक ब्लॉक्स और नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का नया भवन शामिल है. इसके साथ ही पीएम मोदी शुक्रवार को नजफगढ़ में ‘वीर सावरकर कॉलेज’ की आधारशिला रखेंगे. इस संस्थान को 2021 में दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया था. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस कॉलेज का निर्माण शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के उद्देश्य से किया जाएगा