"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – PM Modi: युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया धमकी भरा वीडियो, कहा -कांग्रेस की सरकार बनी तो कर दूंगा पीएम मोदी की हत्या
देश

PM Modi: युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया धमकी भरा वीडियो, कहा -कांग्रेस की सरकार बनी तो कर दूंगा पीएम मोदी की हत्या

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। मोहम्मद रसूल कद्दारे नामक एक युवक ने एक धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में मोहम्मद रसूल ने कथित तौर पर कहा था कि ‘केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो मोदी को जान से मार देगा।’ वीडियो में शख्स तलवार लिए नजर आ रहा है। वहीं अब इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कर्नाटक पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रसूल कद्दारे को पकड़ने के लिए हैदराबाद सहित विभिन्न स्थानों पर तलाश शुरू कर दी है।

वीडियो तलवार के साथ नजर आया था युवक
PM Modi :समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद रसूल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह तलवार लेकर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देते नजर आ रहा है। उसके खिलाफ यादगिरी के सुरपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 505(1)(बी), 25(1)(बी) और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button