PM Modi एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी…
Vande Bharat Train Update: देशभर में इस समय कई रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) का संचालन किया जा रहा है. अब रेलवे (Indian Railways) एक और बड़ा काम करने जा रहा है. रविवार को देशभर में 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. 24 सितंबर को पीएम मोदी (PM Modi) इन सभी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अलग-अलग राज्यों की ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
9 ट्रेनों को किया जाएगा लॉन्च
आपको बता दें ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जब एक साथ 9 ट्रेनों को लॉन्च किया जा रहा है. रविवार को 9 ट्रेनें लॉन्च होने के बाद में देशभर में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 33 हो जाएगी.
कई राज्यों को मिलेंगे 2 वंदे भारत ट्रेनें
बता दें इस समय देशभर में 23 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जिन राज्यों में वंदेभारत को चलाया जाना है उसमें राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा, केरल के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा और तमिलनाडु के चेन्नई को 2-2 ट्रेन मिलने वाली हैं.
इन 9 रूट्स पर चलेंगी ट्रेनें
आपको बता दें 9 वंदे भारत ट्रेनों को अलग-अलग रूट्स पर चलाया जाएगा. इन ट्रेनों को रांची-हावड़ा, पटना-हावड़ा, विजयवाड़ा-चेन्नई, तिरुनेलवेली-चेन्नई, राउरकेला-पुरी, उदयपुर-जयपुर, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम, जामनगर-अहमदाबाद, हैदराबाद-बेंगलुरु रुट पर चलाया जाएगा.
रेल मंत्रालय ने दी जानकारी
Vande Bharat Train Updateरेल मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में जल्द ही सस्ती वाले वंदे भारत ट्रेन भी आने वाली है. इस साधारण वंदे भारत को खास आम जनता के लिए लाया जा रहा है, जिससे आम जनता भी इस खास ट्रेन की सुविधाओं का फायदा ले सकती है. इस ट्रेन की स्पीड आम ट्रेनों की तुलना में काफी ज्यादा होगी. इस ट्रेन का किराया वंदे भारत की तुलना में कम हो सकता है.