PM Kisan Yojana 20th Installment: PM Kisan Yojana की आ गई तारीख! इस दिन जारी होगा पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त…

PM Kisan Yojana 20th Installment देशभर के किसान ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ (PM-KISAN) योजना के तहत अगली किस्त की राशि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह योजना साल 2019 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाना है. फिलहाल किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
किसानों को उम्मीद थी कि यह किस्त जून के अंत तक उनके खाते में आ जाएगी, लेकिन जून गुजर चुका है और जुलाई भी खत्म होने को है. बावजूद इसके, अब तक उनके बैंक खातों में राशि नहीं पहुंची है. ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर किसानों को राशि कब मिलेगी?
क्या है PM Kisan Yojana
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की शुरुआत 1 फरवरी 2019 को की गई थी. इसका उद्देश्य देशभर के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की वित्तीय मदद दी जाती है. यह राशि तीन किस्तों में हर चार महीने पर बैंक खातों में भेजी जाती है।
कब आएगी 20वीं किस्त?
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 20वीं किस्त का एलान 2 अगस्त को हो सकता है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वे उत्तर प्रदेश को करीब 1 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि इसी बड़े कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी किसानों की लंबे समय से चल रही प्रतीक्षा को समाप्त करते हुए 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं.
किस्त की राशि न अटके इसलिए ये 3 काम जरूर कर लें:-
आधार लिंकिंग: चेक करें कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक हो. इसके लिए आप नजदीकी बैंक शाखा में जाकर यह प्रोसेस पूरी कर सकते हैं.
PM Kisan Yojana 20th Installmente-KYC: पीएम किसान योजना की किस्त प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है. यदि आपने यह नहीं कराई है, तो आपकी किस्त अटक सकती है. ई-केवाईसी आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in), मोबाइल ऐप या पास के किसी सीएससी केंद्र से करवा सकते हैं.