देश

PM Kisan Yojana 17th Installment: जल्द आएगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त

PM Kisan Yojana 17th Installment: केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्ही में से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए तीन किस्तों के रूप में दिए जाते हैं। किसानों को 16वीं किस्त का लाभ मिल चुका है लेकिन अब किसानो को 17वीं किस्त का इंतजार है।

Kisan
Kisan

मई में आ सकती है 17वीं किस्त की राशि

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अलगी किस्त किसानों के खाते में मई माह के आखिरी सप्ताह में भेजी जा सकती है। ऐसे में अगर किसान भाई इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो ये काम जरूर करा लें..

1. ई-केवाईसी जरूरी

किसान सम्मान निधि योजना योजना का लाभ पाने के लिए प्रत्येक लाभार्थी को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर आप किसी भी कारणवश इसे नहीं करवाते हैं, तो आप किस्त के लाभ से वंचित हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप किस्त लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर, बैंक जाकर या खुद ही पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in के जरिए ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

2. भू-सत्यापन जरूरी

किस्त का लाभ नहीं मिलने के पीछे एक और कारण हो सकता है, वो है भू-सत्यापन करवाना। जिस भी किसान ने भू-सत्यापन नहीं करवाया है वो इस योजना से वंचित हो सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने ब्लॉक, ग्राम पंचायत आदि से संपर्क करके औक इस काम के पूरा करवा लें, नहीं तो आपकी किस्त अटक सकती है।

3. आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक

अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक नहीं करवाया है तो ये काम आज ही करवा लें नहीं तो आपकी किस्त अटक सकती है और लाभार्थी सूची से आपका नाम भी हट सकता है। वहीं, इस काम को करवाने के लिए आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं।

PM Kisan Yojana 17th Installment हितग्राही लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
‘लाभार्थी लिस्ट’ टैब पर क्लिक करें।
ड्रॉप-डाउन से अपनी जानकारी चुनें जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव आदि।
अब ‘Get Report’ टैब पर क्लिक करें।
परेशानी होने पर इन नंबरों आप हेल्पलाइन नंबरों – 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button