बिजनेस

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी… ऐसे चेक करें स्टेटस

PM Kisan Yojana प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के तहत मिलने वाली रकम की 21वीं किस्त को बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जारी कर दी है। अगर आप भी लाभार्थी हैं तो आप अपना अकाउंट चेक कर सकते हैं। पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में पीएम किसान स्कीम की बकाया 21 वीं किस्त लाभार्थी के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दिया। इससे करीब 9 करोड़ से भी ज्यादा किसानों का इंतजार खत्म हो गया है। 21वीं किस्त के तौर पर सरकार ने 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जारी किया है।

 

अब तक कुल 3 लाख 90 हजार करोड़ दिया जा चुका

बता दें, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में कुल 6000 रुपये सरकार की तरफ से पात्र किसानों को ट्रांसफर की जाती है। यह 2000-2000 रुपये के तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। जानकारी के लिए बता दें, इस योजना के तहत अब तक कुल 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम किसानों को दी जा चुकी है।

 

read more Bihar CM: NDA विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार, कल लेंगे मुख्यमंत्री का शपथ

 

24 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी योजना

केंद्र सरकार की यह प्रमुख केंद्रीय क्षेत्र योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी। कृषि मंत्रालय के अनुसार, 19 नवंबर 2025 को जारी होने वाली आगामी किस्त के साथ, अब तक 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को सहायता दी जा चुकी है। यह धनराशि किसानों के लिए बड़ी मददगार साबित हुई है।

 

कब मिलता है लाभ

PM Kisan Yojana का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलता है, जिनकी भूमि संबंधी जानकारी PM-KISAN पोर्टल पर दर्ज है और जिनके बैंक खाते आधार से लिंक्ड हैं। सरकार समय-समय पर गांव स्तर पर विशेष अभियान चलाकर उन सभी किसानों को योजना में शामिल कर रही है, जिनके पास कृषि योग्य भूमि है लेकिन वे अब तक स्कीम के दायरे में नहीं आए थे। पीएम किसान योजना के तहत आप भी रजिस्टर करा सकते हैं, हां आपको इसकी पात्रता पूरी करनी होगी।

ऐसे चेक करें स्कीम का स्टेटस

  • सबसे पहले आप PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in) पर जाएं.
  • उसके बाद वहां पर होम पेज दिख रहे Beneficiary Status ऑप्शन को क्लिक करना होगा.
  • फिर उसके बाद जब आपका फॉर्म खुल जाए तो वहां पर आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर में से कोई एक डालना होगा.
  • वहीं पर कैप्चा कोड का ऑप्शन आएगा, जिसे आपको फिल करना होगा.
  • कैप्चा डालने के बाद, सारी जानकारी भरने के बाद Get Data बटन पर क्लिक करें.
  • फिर आपको आपकी 20वीं किस्त सहित सभी किस्तों की जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • यहां आप यह भी देख सकेंगे कि आपकी किस्त कितनी राशि की है और कब ट्रांसफर हुई है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button