बिजनेस

PM Kisan: किसानों के खाते में कब आएगी पीएम किसान की 22वीं किस्त? इस बार न अटक जाएं आपके पैसे तुरंत करें ये काम

PM Kisan अगर आप क‍िसान हैं और पीएम क‍िसान योजना की 22वीं क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. पीएम क‍िसान योजना की 22वीं क‍िस्‍त की डेट (PM Kisan 22th Installment Date 2025) को लेकर जरूरी अपडेट आई है. पूरे देश के ज‍िन क‍िसानों ने प्रधानमंत्री क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि स्‍कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) के ल‍िए रज‍िस्‍टर क‍िया है, उन्‍हें 22वीं क‍िस्‍त का इंतजार है. बता दें क‍ि पीएम क‍िसान (PM Kisan) सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक है. इस स्‍कीम के जर‍िए सरकार, जरूरतमंद क‍िसानों को हर साल 6000 रुपये की सहायता राश‍ि देती है और ये राश‍ि 2000 रुपये तीन क‍िस्‍तों में दी जाती है.

 

कब आएगी 22वीं क‍िस्‍त

लेटेस्‍ट ऑफ‍िशयल शेड्यूल के अनुसार पीएम क‍िसान की 22वीं क‍िस्‍त (PM Kisan 22th installment) 28 फरवरी 2026 को आ सकती है. बता दें क‍ि साल 2025 की सभी क‍िस्‍ते आ चुकी हैं और अब नए फाइनेंश‍ियल ईयर के ल‍िए क‍िस्‍तें जारी की जाएंगी. योग्‍य क‍िसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर क‍िए जाएंगे. लेक‍िन इसके ल‍िए आपका बैंक अकाउंट, आपके आधार से ल‍िंक होना अन‍िवार्य है. ज‍िन क‍िसानों के खाते में 19 नवंबर को 21वीं क‍िस्‍त (21st installment) आई है, उनका नाम 22वीं क‍िस्‍त की ल‍िस्‍ट (22th installment list) में ऑटोमेट‍िकली शाम‍िल हो जाएगा.

 

 

क‍िसे म‍िलेगी क‍िस्‍त ?

स‍िर्फ योग्‍य क‍िसानों के पर‍िवार को ही 22वीं क‍िस्‍त (22th installment) म‍िलेगी. इनमें ये शाम‍िल होंगे:

 

read more CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल, 35 ASP और 60 DSP इधर से उधर, देखें लिस्ट

 

क‍िसान भारतीय नागर‍िक हो.

आवेदक क‍िसान के पास अपना खेत

 

क‍िसान भारतीय नागर‍िक हो.

आवेदक क‍िसान के पास अपना खेत हो.

राज्‍य सरकार से जमीन के र‍िकॉर्ड (Land records) वेर‍िफाइड हों.

क‍िसान का आधार (Aadhaar) पीएम क‍िसान अकाउंट (PM Kisan account) से जुड़ा हो.

e-KYC पूरी हो चुकी हो.

बैंक अकाउंट एक्‍ट‍िव हो और आधार ल‍िंंक्‍ड हो.

ज‍िन क‍िसानों ने शर्तें पूरी नहीं की हैं, उनके खाते में क‍िस्‍त का पैसा आने में समय लग सकता है या हो सकता है क‍ि आए ही नहीं.

 

ईकेवाईसी कैसे पूरी करें ?

पीएम क‍िसान इंस्‍टॉलमेंट (PM Kisan installment) पाने के ल‍िए e-KYC जरूरी है. क्‍योंक‍ि अगर ये पूरा नहीं है तो अकाउंट में 2000 रुपये क्रेड‍िट नहीं होंगे.

 

इन तीन तरह से पूरी कर सकते हैं e-KYC:

 

PM KisanPM क‍िसान की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर OTP यूज करके आप ईकेवाईसी पूरी कर सकते हैं.

क‍िसी CSC सेंटर पर जाकर बायोमेट्र‍िक वेर‍िफ‍िकेशन के जर‍िए भी ईकेवाईसी कर सकते हैं.

 

पीएम क‍िसान स्‍टेटस कैसे चेक करें?

आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं

वहां “Beneficiary Status” पर क्‍ल‍िक करें.

अपना आधार नंबर या रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर एंटर करें.

ड‍िटेल सबम‍िट करें.

पेमेंट और इंस्‍टॉमेंट स्‍टेटस चेक करें

Related Articles

Back to top button