बिजनेस

PM Kisan की 15वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट…

PM Kisan Benefit: किसानों के फायदे के लिए मोदी सरकार की ओर से कई प्रकार की स्कीम चलाई जा रही है. इन स्कीम के तहत मोदी सरकार किसानों को अलग-अलग प्रकार के फायदे भी उपलब्ध करवाती है. इन्हीं में एक स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि भी है. इस स्कीम के जरिए सरकार की ओर से किसानों को तीन समान किस्तों में सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. वहीं अब किसानों को इस स्कीम के तहत 15वीं किस्त का इंतजार है.

 

पीएम किसान स्कीम

ऐसी संभावना है कि सरकार नवंबर 2023 से दिसंबर 2023 के बीच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 15वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, इस संबंध में सरकार की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. सरकार ने 27 जुलाई 2023 को योजना की 14वीं किस्त जारी की थी. पीएम-किसान योजना के तहत सभी भूमिधारक किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में देय होता है.

किसान स्कीम

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आर्थिक सहायता पाने हेतु कुछ विशेष योग्यता का होना भी काफी जरूरी है. इसके तहत पात्रता मापदंड भी सरकार की ओर से तय किए गए हैं. ऐसे में केवल पात्र किसान ही पीएम किसान स्कीम के तहत फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में…

पात्रता मापदंड

– यह योजना विशेष रूप से गरीब किसानों के लिए है.
– सरकारी नौकरी या आयकर दाखिल करने वाले लोग इस स्कीम के तहत अपात्र हैं.
– योजना का लाभ परिवार का केवल एक ही सदस्य उठा सकता है.
– ईपीएफओ या इसी तरह के संगठनों के सदस्य पात्र नहीं हैं.

आवेदन प्रक्रिया

– आधिकारिक पीएम-किसान वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
– “फार्मर कॉर्नर” पर जाएं.
– “नया किसान पंजीकरण” चुनें.
– चुनें कि आप शहर में रहते हैं या गांव में.
– अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर प्रदान करें और अपना राज्य चुनें.
– ओटीपी प्राप्त करें.
– ओटीपी दर्ज करने के बाद “Proceed Registration” पर क्लिक करें.
– नाम, राज्य, जिला, बैंक और आधार जानकारी सहित सभी अनुरोधित व्यक्तिगत विवरण भरें.
– आधार प्रमाणीकरण के बाद आवेदन जमा करें.
– बताए अनुसार खेती-संबंधी जानकारी दर्ज करें.
– “Save” बटन पर क्लिक करके अपनी एंट्री को सेव करें.
– पूरा होने पर, आपके आवेदन जमा होने की पुष्टि करने वाला एक संदेश दिखाई देगा.

 

Read more शहद में भिगोकर खाएं ड्राई फ्रूट्स, सेहत को मिलेंगे जबरदस्त फायदे….

 

 

 

आवेदन

PM Kisan Benefitपीएम-किसान योजना संघर्षरत किसानों की सहायता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इच्छुक लाभार्थी ऊपर उल्लिखित पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया का पालन करते हुए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

 

 

Related Articles

Back to top button