अन्य खबर

PM Kisan की 13वीं क‍िस्‍त से पहले, क‍िसानों के ल‍िए बड़ी खबर

 PM kisan Agri loan:अगर आप खुद क‍िसान हैं या आपके घर पर खेती होती है तो इस खबर को जरूर पढ़ लीज‍िए. इस खबर को पढ़कर आप खुश हो जाएंगे. जी हां, पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की क‍िस्‍त  का इंतजार कर रहे क‍िसानों के ल‍िए 13वीं क‍िस्‍त से पहले ही बड़ी खुशखबरी आई है. नई खुशखबरी के तहत अब क‍िसी भी क‍िसान का कोई काम पैसों की कमी में नहीं रुकेगा. दरअसल, एग्रीकल्‍चर टेक कंपनी ओरिगो कमोडिटीज और फिनटेक कंपनी व‍िवरीत‍ि कैप‍िटल के बीच करार हुआ

100 करोड़ रुपये का लोन देने का लक्ष्य
दोनों कंपन‍ियों के बीच हुए करार के तहत किसानों, एग्री ट्रेडर्स और किसान उत्पादक संगठनों को बिना क‍िसी गारंटी के दो करोड़ रुपये तक का लोन म‍िल सकेगा. Origo Commodities की तरफ से कहा गया क‍ि कंपनी ने डिजिटल प्लेफॉर्म के जर‍िये मार्च, 2023 तक 100 करोड़ रुपये का लोन देने का लक्ष्य रखा है. गुरुग्राम बेस्‍ड ओरिगो कमोडिटीज  एग्री-फिनटेक कंपनी है. इसकी शुरुआत साल 2011 में हुई थी.

Read more:Chhatishgarh: इस जिले में पड़ेगी कड़ाके की ठंड ,मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

ओरिगो कमोडिटी सप्लाई चेन, फसल कटाई के बाद प्रबंधन, ट्रेड और फाइनेंस उपलब्ध कराने से संबंध‍ित काम करती है. कंपनी के जीएस (कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी) सान्या अग्रवाल ने बताया क‍ि किसानों, ट्रेडर्स, किसान उत्पादक संगठनों  को बिना क‍िसी गारंटी के लोन मुहैया कराने के ल‍िए व‍िवरीत‍ि कैप‍िटल के साथ हाथ म‍िलाया गया है. इसके अलावा कंपनी क‍िसानों और ट्रेडर्स को एग्री प्रोड्यूस के ग्राहक तलाश करने में भी मदद करेगी.

 PM kisan Agri loan:उन्‍होंने बताया क‍ि ओरिगो कमोडिटीज कृष‍ि उपज की क्‍वाल‍िटी की जांच भी करेगी. क‍िसानों को 16 से 17 प्रत‍िशत सालाना ब्‍याज पर लोन मुहैया कराया जाएगा. आपको बता दें Origo कृषि उत्पादकों और बैंकों के बीच एक माध्‍यम के रूप में ईमंडी कैश प्लेटफॉर्म  का उपयोग करेगी. (इनपुट भाषा से भी)

Related Articles

Back to top button