PM Awas Yojana: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने छत्तीसगढ़ के लिए 3 लाख से अधिक नए आवासों की घोषणा..
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ में 3 लाख 3 हजार से अधिक आवास का निर्माण कारखाने। नागपुर में ‘मोर हाउसिंग मोर राइट’ कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की। सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को संग्रहालय पर हस्ताक्षर पत्र दिया।आवास प्लस योजना में जिसके भी नाम छूट गए हैं, उनका सर्वे शुरू किया जा रहा है। अगले वित्तीय वर्ष में 3 लाख 3 हजार मकान और बनाएंगे। कोई भी गरीब मकान से वंचित नहीं रहेगा। 21 मार्च से पहले तक सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं।
सर्वे में नाम छूटने पर करें ये काम
जिनका नाम सर्वे में छूट जाता है उसके लिए एक एप लांच किया गया है। जिसमें हितग्राही अपना आधार नंबर डालेगा, फोटो खींचेगा। पीएम आवास का जो भी फार्मेट होगा, उसमें ओके होने के बाद सर्वे किया जाएगा।
लखपति दीदी और 5 एकड़ की जमीन वालों को भी लाभ
PM Awas Yojanaशिवराज ने कहा कि डोपहिया वाहन भी प्रधानमंत्री आवास में रहेंगे। जिन किसानों के पास मालिक किरायेदार सिंचित, पांच एकड़ असंबद्ध जमीन है, घर पर भी मकान दिया जाएगा। लखपति बहनों की मानसिक जांच के लिए 25 हजार महीने तक उन्हें भी आवास योजना का लाभ मिलेगा।