बिजनेस

PM Awas Yojana: PM Awas Yojana के लिए आवेदन कराने की डेडलाइन बढ़ी, अब ये होगी लास्‍ट डेट…

PM Awas Yojana देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के लिए आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख बढ़ा दी है. इस योजना के तहत सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को किफायती रेट पर पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक रूप से मदद करती है.

सरकार की इस घोषणा ने इस श्रेणी में आने वाले लाखों लोगों को राहत दी है. ऐसे में अगर किसी ने कोई कारणवश अभी तक अप्लाई नहीं किया है, तो वह दिसंबर 2025 तक अप्लाई कर सकेंगे. बता दें कि सरकार ने शहरी और ग्रामीण दोनों ही योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई है.

 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस योजना के तहत अब तक 92.61 लाख से अधिक मकान बनकर तैयार हो चुके हैं. अब साल 2025 के लिए सरकार ने आवेदन करने की समयसीमा को बढ़ाकर 30 दिसंबर, 2025 कर दिया है. PMAY-U के तहत पक्का मकान बनाने के लिए कम आमदनी वाले लोगों को सरकार की तरफ से 2.5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाती है. हालांकि, इसके लिए भी कुछ शर्तें हैं.

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

सबसे पहले आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.

आवेदक के पास देश में कहीं पर भी अपना पक्का मकान नहीं होना चाहिए.

ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक का पारिवारिक मासिक आय 10000 रुपये से कम होनी चाहिए.

ग्रामीण क्षेत्र से लाभार्थी सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी-2011) के आधार पर चुने जाएंगे.

शहरी क्षेत्र के आवेदक की वार्षिक आय- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 3 लाख रुपये, निम्न आय वर्ग के लिए 6 लाख रुपये और मध्यम आय वर्ग के लिए 9 लाख रुपये तक होनी चाहिए.

योजना के तहत EWS और LIG समूहों की महिलाएं, खास तौर पर विधवाएं और SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक समुदायों की महिलाएं लाभार्थियों के रूप में शामिल की जा सकती हैं.

इनमें रिक्शा चालक, रेहड़ी-पटरी वाले, दिहाड़ी मजदूर, औद्योगिक मजदूर और प्रवासी मजदूर भी शामिल हो सकते हैं.

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले PMAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

अब होमपेज पर आए ‘Citizen Assessment’के ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू में से अपनी स्थिति (जैसे – Slum Dwellers, Benefit Under 3 Components आदि) के अनुसार विकल्प का चयन करें.

अब एक नया पेज खुलकर सामने आएगा, जिसमें आपको अपना नाम और आधार कार्ड नंबर भरना होगा.

फिर ‘Check’ बटन पर क्लिक करने के साथ अपने आधार को वेरिफाई करें.

अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सारी जरूरी जानकारियां ध्यान से भरें.

इसके बाद सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर कैप्चा कोड के साथ भरकर जमा कर दें.

आखिर में ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.

किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत 

PM Awas Yojanaआधार कार्ड

मोबाइल नंबर

आय प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

बैंक अकाउंट डिटेल (पासबुक की कॉपी)

राशन कार्ड या वोटर आईडी या पैन कार्ड में से कोई पहचान पत्र

Related Articles

Back to top button