देश

PM मोदी ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

Vande Bharat Train Inauguration आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 9 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी। इन 9 वंदे भारत ट्रेनों से 11 राज्यों को कनेक्टिविटी मिलेगी। यही नहीं इस बार वंदे भारत जिन रेलमार्गों पर चलाई जा रही है उनमें पुरी, मदुरै और तिरुपति जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल भी शामिल हैं। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने भारत में विश्वस्तरीय ट्रेन सुविधा के लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए आज से 9 और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है।

वंदे भारत ट्रेन चलेगी इन शहरों के बीच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जिन रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई, ये ट्रेनें अपने रूट पर सबसे तेज गति से दौड़ेंगी और यात्रियों के समय में काफी बचत करेंगी. इनमें उदयपुर-जयपुर, तिरुनेलवेली-चेन्नई, हैदराबाद-बेंगलुरु, विजयवाड़ा-चेन्नई, पटना-हावड़ा, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम, राउरकेला-पुरी, रांची-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है।

Read more: Income Tax Refund को लेकर आ गया बड़ा अपडेट…

बेहतर होगी धार्मिक स्थलों की कनेक्टिविटी

Vande Bharat Train Inauguration गौरतलब है कि आज से जिन रेलगाड़ियों की शुरुआत हुई है। उनसे पुरी, मदुरै और तिरुपति जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।फिलहाल ये भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है और महज 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। बाकी सुपरफास्ट ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत कम से कम 30% समय की बचत करती है।

Related Articles

Back to top button