देश

PM मोदी के US दौरे पर हुआ बड़ा सौदा

वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं. पीएम मोदी के दौरे का आज दूसरा दिन है. पूरी दुनिया की नजरें दोनों देशों की बढ़ती नजदीकियों पर हैं. इस दौरे पर अमेरिका ने भारत को आठ पहियों वाले बख्तरबंद लड़ाकू वाहन “स्ट्राइकर” और एम777 गन देने का ऑफर किया है. हिंदुस्तान अखबार ने नई दिल्ली और वॉशिंगटन के अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि इन दोनों उपकरणों की पेशकश का अंतिम निर्णय बाइडन प्रशासन द्वारा लगाई गई शर्तों पर निर्भर है.

स्ट्राइकर को तालिबान का मुकाबला करने के लिए अफगानिस्तान में तैनात किया गया था और ऐसी खबरें हैं कि बाइडन उन्हें यूक्रेन भी भेजने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका ने भारत की उत्तरी सीमाओं पर तोपखाने का मुकाबला करने के लिए 155 मिमी एम777 हॉवित्जर तोपों को सटीक-निर्देशित लंबी दूरी के गोला-बारूद के साथ अपग्रेड करने की भी पेशकश की है. भारत के पास पहले से ही 145 M777 हॉवित्जर तोपें हैं, जिनमें से 120 को महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स ने BAE सिस्टम के साथ बनाया है.

भारतीय सेना 2020 में अमेरिका से हथियार लेने के बाद से अपने शस्त्रागार को किलर ड्रोन के साथ उन्नत करने पर विचार कर रही है. भारत को चीन से लगती सीमा के साथ-साथ हिंद महासागर क्षेत्र में अपने निगरानी तंत्र को मजबूत करने के लिए 3 अरब डॉलर से अधिक की लागत से सशस्त्र ड्रोन की आवश्यकता है.

2020 से, भारत और चीन 3,488 किमी लंबी सीमा पर कई बिंदुओं पर सैन्य गतिरोध हुआ है. कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि दोनों पक्षों ने लगभग दो लाख सैनिकों को तैनात किया है. भारत ने मानवरहित ड्रोनों के बेड़े का उपयोग करके वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर निगरानी काफी बढ़ा दी है. इन ड्रोनों को शामिल करना भारत के निगरानी कार्यक्रम में एक अपग्रेडेड प्रोग्राम होगा.

Related Articles

Back to top button