अन्य खबरदेश

Plane Escaped From Crash Landing: बड़ा हादसा टला, बोइंग-737 प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे पर डगमगाई, यात्रियों में मची चिकपुकार..

Plane Escaped From Crash Landing भारत में गुजरात जिले के अहमदाबाद शहर में एयर इंडिया का बोइंग-737 प्लेन क्रैश हुआ था, जिसमें 275 लोगों की जान चली गई थी। अब एक और बोइंग-737 प्लेन क्रैश होने से बच गया। घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सांसें अटक जाएंगी। मामला इंडोनेशिया के टैंगरैंग प्रांत का है। टैंगरैंग के सोएकरनो हट्टा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण प्लेन क्रेश होने से बच गया। बैटिक एयरलाइन की फ्लाइट लैंड हो रही थी कि रनवे पर पायलट ने विमान से नियंत्रण खो दिया, लेकिन पायलट ने समय रहते प्लेन को कंट्रोल कर लिया और प्लेन क्रैश होने से बच गया, वरना कई लोगों की जान चली जाती। इस घटनाक्रम का एयरपोर्ट पर खड़े लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

 

एक तरफ झुक गया था विमान
Plane Escaped From Crash Landingमिली जानकारी के अनुसार, रनवे पर फ्लाइट खराब मौसम, भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण डगमगाई। तेज हवा के कारण रनवे पर लैंडिंग करता विमान एक तरफ झुक गया। विमान का एक पंख रनवे से लगभग टकरा ही गया था। फ्लाइट PK-LDJ बाटिक एयरलाइन की थी। एयरलाइन के कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस स्ट्रैटेजिक ऑफिसर दानंग मंडला प्रिहंतोरो ने घटनाक्रम की पुष्टि की और बताया कि एयरलाइन का बोइंग-737 विमान भारी बारिश के बीच हवाई अड्डे पर उतरा, लेकिन रनवे पर तेज हवा के झोंके ने विमान को उड़ा दिया। विमान को एक तरफ झुका दिया, लेकिन पायलट ने विमान को कंट्रोल कर लिया और सुरक्षित लैंडिंग कराई। इंजीनियर्स की टीम ने विमान की चेकिंग की, लेकिन विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। फ्लाइट के लिए विमान को इस्तेमाल किया जा सकता है। बैटिक एयरलाइन की प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है।

Related Articles

Back to top button